T20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, हर्षल पटेल और बुमराह की वापसी

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा इवेंट में खेलेगी।
 | 
T20
 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चोट के कारण टीम से बाहर हुए हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।Read Also:-ज्ञानवापी केस: कोर्ट ने केस को सुनने योग्य माना, जानें ज्ञानवापी के बारें में विशेष जानकारी

 

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भी खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है।

 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

 T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

 

अक्षर पटेल को मौका, रवींद्र जडेजा टीम से बाहर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई है। वह एशिया कप में चोटिल हो गए थे। जडेजा के टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम पटरी से उतर गई थी और लगातार दो मैच हारकर एशिया कप से बाहर हो गई थी।

 

टीम इंडिया ने अपना पहला विश्व कप 2007 में जीता था। इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन उस समय पहली बार किया गया था। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद 6 बार इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है और हम एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।