भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व त्रस्त है। इस जानलेवा वायरस से निजात के लिए लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में जैन समाज की संस्थाएं भी लोगों की मदद में जुटीं है। समाज के लोग भी घरों पर रहकर जाप पाठ कर भगवान महावीर से कोरोना के खात्मे की प्रार्थना कर रहे हैं।
कोरोना के खात्मे और विश्व में शांति की कामना के साथ ही भोपाल जैन समाज द्वारा भी श्री 108 स्वामी माँगतुंग आचार्य विरचित श्री भक्तामर जी का अखंड पाठ, णमोकार महामंत्र जाप, प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान जी की स्तुति की गई। विश्व में शांति तथा पृथ्वी के समस्त जीवों को स्वस्थ, निरोगी, परोपकारी, धर्ममय एवं कर्मशील बनाये रखने की मंगल कामना करते हुए घर-घर में लगातार धार्मिक, पूजन, अभिषेक, शांतिधारा आदि अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है।
हेमलता जैन ‘रचना’ ने बताया कि इसी श्रृंखला में शक्ति/साकेत नगर दिगम्बर जैन समाज द्वारा 9 घंटे का “श्री भक्तामर पाठ” का अखण्ड वाचन किया गया। सुबह 8.45 पर प्रतिभा नरेंद्र टोंग्या द्वारा मंगल कलश की स्थापना, दीप प्रज्जलन तथा मंगल भावना के पाठ से शुरुआत करते हुए आधे-आधे घंटे के स्लॉट में लगभग 45 जैन परिवारों ने अपने घर से ही पाठ कर सहभागिता दर्ज कराई। सुबह ठीक 9 बजे से पाठ की शुरुआत संजय, सीमा कासलीवाल द्वारा की गई।

इस आयोजन में प्रफुल्ल जैन, तन्मय राकेश जैन, महेंद्र जैन, विनोद पूनम जैन, संजय जैन BSNL, श्रीमती रेखा जैन, श्री आलोक जैन, श्री मनोज जैन रेल्वे, राजेश टोंग्या, पी.सी. जैन, देवेश जैन, श्री आलोक जैन, आराधना पंचोलिया, अमिताभ ललित मन्या, अजय जैन, जयंती जैन, शरद जैन, राखी जैन, प्रेमलता जैन,यश जैन जी, राजेन्द्र सुनीता जैन, देवेन्द्र नोहरकला,जितेंद्र नायक, वैशाली भागवतकर आदि ने पूर्ण श्रद्धा, आस्था, आनंद और उल्लास के साथ सपरिवार उत्साह से भाग लिया तथा शुद्ध मनोयोग से शांति मंत्र “ॐ ह्रीं श्री शांतिनाथाय जगत शांतिकराय सर्वोपद्रवशांतिं कुरु कुरु ह्रीं नम:” का जाप तथा अपने-अपने घरों पर ही आरती करके सभी के उत्तम स्वास्थ्य,विश्व कल्याण हेतु मंगल आशीर्वाद की कामना के साथ पाठ का समापन किया।
