सऊदी फ़ंड फ़ॉर डेवलपमेंट ने ग्लोबल फ़ंड के साथ बहु-वर्षीय योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किए

दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद और महामहिम रॉयल क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के मार्गदर्शन में, आज सऊदी ...
 | 
Business Wire India

दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद और महामहिम रॉयल क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के मार्गदर्शन में, आज सऊदी फ़ंड फ़ॉर डेवलपमेंट (SFD) ने सऊदी अरब किंगडम की ओर से एड्स, ट्यूबरकुलोसिस और मलेरिया की रोकथाम के लिए ग्लोबल फ़ंड के साथ $39 मिलियन के बहु-वर्षीय योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह अनुदान दुनिया भर में महामारियों को खत्म करने की लड़ाई में मदद करेगा और स्वास्थ्य व सामुदायिक प्रणालियों को मज़बूती देगा।
 
 
इस समझौते पर सऊदी फ़ंड फ़ॉर डेवलपमेंट की ओर से CEO माननीय श्री सुल्तान अल-मरशद और ग्लोबल फ़ंड की ओर से एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर श्री पीटर सैंड्स ने हस्ताक्षर किए। यह समझौता जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ में सऊदी अरब के स्थायी प्रतिनिधि माननीय राजदूत अब्दुलमोहसेन बिन खोथैला की उपस्थिति में किया गया।
 
 
ग्लोबल फ़ंड की 7वीं पुनर्पूर्ति के दौरान घोषित किए गए इस समझौते में पिछले कॉन्फ़्रेंस के मुकाबले 30% की उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। यह समझौता ग्लोबल फ़ंड के 19वें सबसे बड़े दानकर्ता के रूप में सऊदी अरब की छवि को और मज़बूत बनाएगा। साल 2003 से पहले ही US$ 162 मिलियन के योगदान का वचन देने और US$ 123 मिलियन का योगदान करने के बाद, किंगडम आगे भी इन संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए संसाधनों और टूल्स की अत्यावश्यक फ़ंडिंग में अपना योगदान करता रहेगा।
 
 
ग्लोबल फ़ंड के एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर पीटर सैंड्स ने कहा: "पिछले 20 सालों के दौरान हम सऊदी अरब किंगडम की ओर से मिली उदार सहायता के लिए आभारी हैं। इस समझौते पर हस्ताक्षर होने से यह पक्का हो जाएगा कि ग्लोबल फ़ंड दुनिया भर के 100 से भी ज़्यादा देशों में एचआईवी, ट्यूबरकुलोसिस और मलेरिया से संक्रमित लोगों के बचाव, इलाज और देखभाल के मकसद से तैयार किए गए कार्यक्रमों को फ़ाइनेंस करने और उनमें हाथ बँटाने का काम जारी रख सकता है। यह समझौता सऊदी फ़ंड फ़ॉर डेवलपमेंट के साथ हमारी पार्टनरशिप के आवश्यक महत्त्व को दर्शाता है और आने वाले सालों में हमारे बीच इससे भी बड़े सहयोग के लिए मंच तैयार कर रहा है।"
 
 
सऊदी फ़ंड फ़ॉर डेवलपमेंट के CEO सुल्तान अल-मरशद ने कहा: "आज हमारा एक ही उद्देश्य है और वह है ज़रूरतमंद लोगों को सही समय पर ज़रूरी सहायता पहुँचाना, क्योंकि कोविड-19 महामारी के बाद से स्थिति और भी मुश्किल हो गई है और इस समय पूरी दुनिया स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों से जूझ रही है। ये परिस्थितियाँ एक सशक्त और हर स्थिति से उबरने में सक्षम स्वास्थ्य प्रणाली की ज़रूरत की ओर इशारा करती हैं। इन चुनौतियों से निपटने के लिए ही किंगडम और उसकी लीडरशिप ने स्वास्थ्य से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय पहलों में हाथ बँटाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है, ताकि लोगों की सेहत की सुरक्षा करते हुए लंबे समय तक हर किसी के लिए विकास को बढ़ावा दिया जा सके। एड्स और मलेरिया जैसी बीमारियों को निशाना बनाकर, हमारा मकसद अनगिनत लोगों और समुदायों के जीवन को बेहतर बनाना है।”
 
 
*सूत्र- AETOSWire
 
तस्वीरें/मल्टीमीडिया गैलरी उपलब्ध:  https://www.businesswire.com/news/home/53403610/en
 
संपर्क:
नवाफ़ अलाजरूश
SFD
00966506110244 सऊदी फ़ंड फ़ॉर डेवलपमेंट ने ग्लोबल फ़ंड के साथ बहु-वर्षीय योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किए

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।