UP में बड़ी सियासी हलचल, मायावती की BSP के आधे से ज्यादा विधायकों ने की बगावत

 | 

देश के कई राज्यों में जारी विपक्ष में टूट का सिलसिला अब यूपी में भी देखने को मिल रहा है। बसपा के कुछ और विधायकों ने अपनी पार्टी से बगावत कर दी है। विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी के 9 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सदन में अलग बैठने की मांग की। 9 विधायकों की बगावत के बाद बसपा के पास केवल 6 विधायक बचे हैं। विधायकों ने नई सियासी पारी शुरू करने के संकेत दिए हैं।

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र का पहला दिन है। बसपा विधायकों का कहना है कि हमारी संख्या अब पार्टी के विधायकों की संख्या से अधिक है। इसलिए अलग से विधानसभा सदन में बैठने की जगह मिलनी चाहिए।

बसपा के 9 बागी विधायकों का विवरण इस प्रकार है

1- असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती)
2- असलम अली (ढोलाना-हापुड़)
3-मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
4- हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज)
5-हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
6-सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर)
7-वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़)
8- अनिल सिंह
9- रामवीर उपाध्याय

बसपा अध्यक्ष मायावती ने तीन माह पूर्व बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया था और दो विधायकों पहले से ही निष्कासित कर चुकी हैं। अब बसपा के बागी विधायकों की संख्या 9 हो चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इन 9 बागी विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।