CM ने टिकैत से कहा- मैं खुद किसान हूं इसलिए अच्छे से समझता हूं किसानों की समस्या

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले (Gariaband) में भी किसानों की महापंचायत (Mahapanchayat in Gariaband) आयोजित हुई, जिसमें राकेश टिकैत शामिल हुए।

 | 
किसान नेता राकेश टिकैत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
तीन कृषि कानूनों (3 agricultural laws) के विरोध में देशभर के किसान प्रदर्शन (Kisaan Andolan) कर रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल किसानों के इस गुस्से को अपने फायदे के लिए भुनाने के प्रयास में लग गए हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले (Gariaband) में भी किसानों की महापंचायत (Mahapanchayat in Gariaband) आयोजित हुई। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी पहुंचे। राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों का विरोध करने की अपील करते हुए मोदी सरकार से कानून रद करने की मांग की। 

 

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया से की भाषण की शुरुआत

टिकैत ने अपने भाषण की शुरुआत 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया' के नारे से करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों को भी उनकी फसल और दूध का एमएसपी मूल्य नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार किसानों को कमजोर करने में लगी है। देश के उद्योगपति मोदी सरकार को चला रहे हैं। किसानों को यदि अपनी जमीन, फसल और नस्ल बचानी है तो उन्हें आंदोलन से जुड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि यह आंदोलन सफल नहीं हुआ तो फिर भविष्य में कोई ओर आंदोलन सफल नहीं होगा। Read Also : स्कूल में कोरोना ब्लॉस्ट, 60 छात्र संक्रमित मिले, प्रशासन में हड़कंप

 

सीएम बघेल ने की किसान नेताओं से मुलाकात

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किसान नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान टिकैत ने मुख्यमंत्री से किसानों की समस्या और उसके समाधान के अलावा आदिवासियों की समस्याओं पर भी चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे खुद भी किसान हैं, इसलिए किसानों की तकलीफ समझते हैं।

 

किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, राजाराम त्रिपाठी, मेधा पाटेकर रात करीब 8 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेता आरपी सिंह और जांजगीर-चांपा कांग्रेस अध्यक्ष चोलेश्वर चंद्राकर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राकेश टिकैत और मेधा पाटकर और दूसरे किसान नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की।

 

राकेश टिकैत ने धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपया देने की सराहना की। उन्होंने कहा कई किसानों से बात हुई है, वे लोग इससे खुश हैं। उनकी दूसरी समस्याओं पर भी सरकार की ओर से ध्यान दिए जाने की जरूरत है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए कई काम किए हैं। उन्होंने 2500 रुपए में धान की खरीदी और गोधन न्याय योजना की चर्चा की। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की बात की।

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।