अब फेसबुक की तरह whatsapp भी हो सकेगा Log Out, युजर्स को जल्द मिलेगा फीचर

 | 

Whatsapp आजकल हर स्मार्टफोन यूजर चलता है। सभी अपने निजी और व्यावसायिक कामों के लिए ऐप का उपयोग करते हैं। अभी तक व्यक्ति को WhatsApp को 24 घंटे एक्टिव रखना पड़ता है। अगर whatsapp बंद करना है तो या तो इंटरनेट बंद करना पड़ता है या फिर whatsapp अनइंस्टॉल करना पड़ता है। मतलब व्यक्ति चाहकर भी इससे ब्रेक नहीं ले सकता था, लेकिन अब WhatsApp में भी Facebook Log Out का फीचर मिलने वाला है।

आजादी के बाद भारत में पहली बार किसी महिला को होगी फांसी, मेरठ का पवन जल्लाद बनाएगा इतिहास

दरअसल WhatsApp के बीटा वर्जन में नया Log Out का ऑप्शन आ चुका है। कुछ खास लोगों को ये फीचर अपने WhatsApp में दिखने लगा है। WaBetaInfo ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे iOS यूज़र्स अपने अकाउंट को किसी डिवाइस से अनलिंक कर सकते हैं। किसी डिवाइस से लॉग आउट करने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स के अंदर एकाउंट्स टैब में एक विकल्प मिलेगा।

वीडियो के मुताबिक, डिलीट माय अकाउंट विकल्प को Log Out से बदल दिया जाएगा जो शायद भविष्य में आने वाले अपडेट्स के साथ बदल सकता है। वीडियो से भी पता चला है कि फीचर को एंड्रॉइड डिवाइसेज के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर व्हाट्सऐप मैसेंजर और व्हाट्सऐप बिज़नेस दोनों के लिए काम करेगा।

WhatsApp का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट काफी समय से चर्चा में है और कम्पनी किसी भी समय इसका स्टेबल वर्जन रिलीज़ कर सकते हैं। इस लॉग आउट फीचर से यूज़र्स अपने अकाउंट को किसी भी डिवाइस से अनलिंक कर पाएंगे।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।