यूपी के फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टैंकर ने सड़क पार कर रही रिटायर्ड दरोगा की पत्नी को कुचल दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, टैंकर चालक ने थाना कल्याणपुर में सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

मामला फतेहपुर के थाने का है। जानकारी के मुताबिक औंग थाना क्षेत्र में गौधरोली हाईवे पर शाम के समय एक महिल सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर भीड़ जमा हो गई।
वहीं, आरोपी चालक टैंकर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर औंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान एक रिटायर्ड दरोगी की पत्नी के रूप में हुई है।
वहीं, नजदीकी थाना कल्याणपुर से औंग थाना पुलिस को जानकारी मिली कि एक टैंकर चालक ने थाने में सरेंडर किया है। उसने बताया कि उसके टैंकर से महिला को टक्कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
ट्रॉली से गिरकर युवती घायल
घटना फतेहपुर जिले के बिंदकी खजुहा रोड की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक के समीप ट्रैक्टर-ट्राली में बैठी 25 वर्षीय योगिता देवी पुत्री राजेंद्र प्रसाद निवासी पारादान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरने से वह घायल हो गई।
लोगों ने योगिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में परिवार के अन्य सदस्य भी सवार थे। ट्रॉली में बैठी योगिता का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
