पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रुपेश सिंह (station head rupesh kumar) की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे बुधवार देर शाम पटना एयरपोर्ट से कार से घर लौट रहे थे। जब वे शास्त्रीनगर क्षेत्र के पुनाईचक में स्थित अपने अपार्टमेंट के नीचे पहुंचे तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। वहीं, भाजपा विधायक ने यूपी के एनकाउंटर मॉडल अपनाने की मांग की।

सरेआम हुई रूपेश सिंह की हत्या बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं, मामले की जांच के लिए पटना आईजी के निर्देश पर एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है जिसमें पता चला है कि दो अपराधियों ने रूपेश पर फायरिंग की थी। हालांकि अब तक पुलिस रूपेश सिंह से किसी के विवाद की वजह को फिलहाल नहीं ढूंढ पाई है।
पड़ोसी के घर सोए बच्चे
छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के पुनाईचक कुसुम विला अपार्टमेंट में रहने वाले रूपेश कुमार को मंगलवार देर शाम अपार्टमेंट के सामने ही बदमाशों ने उन्हें 6 से भी अधिक गोलियां मारी। पत्नी ने घायल रूपेश को अस्पताल लेकर गई। रास्ते में रूपेश की मौत हो गई। पति की मौत से पत्नी अस्पताल में बेहोश हो गई। वहीं, जानकारी के मुताबिक रूपेश के दोनों बच्चे पड़ोसी के घर में सो गए।
रूपेश कुमार की हत्या के बाद बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर लगातार सवाल उठ रहे है। आरजेडी ने घटना को लेकर सवाल उठाते हुए सीएम नितीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है। महाराजगंज सासंद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रूपेश कुमार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार के डीजीपी से अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 12, 2021
सीबीआई को सौंपे केस
बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रूपेश कुमार की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है।यह बिहार में एनडीए की नवनिर्वाचित सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है. यह घटना बिहार पुलिस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है. पुलिस को 3-5 दिन के अंदर एक निष्कर्ष पर आना ही पड़ेगा. बिहार पुलिस अपनी सक्षमता से स्थिति का जायजा ले और अगर सफलता दूर लगे तो केस को अविलंब सीबीआई को सौंपे।
भाजपा विधायक ने कहा यूपी एनकाउंटर मॉडल अपनाएं
इस दौरान अब खुद बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के भी एक विधायक ने बिहार में यूपी के योगी मॉडल को अपनाने की बात कही है। पटना के बांकीपुर सीट से बीजेपी के विधायक नितिन नवीन कहा कि अगर अपराधी अपराध करके भाग रहा है तो उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए।
यूपी का जिक्र करते हुए नितिन नवीन ने कहा कि यूपी और बिहार में कोई खास अंतर नहीं है. आप अपराधी को क्राइम करने के बाद भागने तो नहीं दे सकते हैं ना। बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर परिस्थितियां खराब हो रही है और अपराधी बेलगाम हो रहे हैं तो उनका एनकाउंटर करने में क्या हर्ज है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
