उत्तरप्रदेश के बाद अब कर्नाटक में टीका लगने के 2 दिन बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- मौत की वजह वैक्सीन नहीं

 | 

कोरोना वायरस को हराने के लिए देशभर में 16 जनवरी से  वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination Drive in India) चल रहा है। तीन दिन में अब तक 3.81 लाख लोगों को टीका लगाया गया है। जिनमें से 580 मामले वैक्सीन के साईड इफेक्ट के भी सामने आए हैं। इस बीच उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के बाद अब कर्नाटक के बल्लारी जिले में वैक्सीन लगाने के बाद एक हेल्थ वर्कर की मौत हो गई। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि हेल्थ वर्कर की मौत की वजह वैक्सीन नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेल्थ वर्कर नागाराजू संडूर जनरल अस्पताल का कर्मचारी था। नागराजू को 16 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे टीका लगाया गया था, इसके बाद सोमवार की दोपहर सीने में दर्द और सांस में दिक्कत के बाद उसे इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (VIMS) भेजा गया है। विम्स की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्थ वर्कर शुगर और हाई ब्लड प्रेशर समेत दूसरी बीमारियां भी थी।

UP : कॉलगर्ल के साथ मिलकर सिपाही पुलिस चौकी से चला रहे थे सैक्स रैकेट, करते थे ब्लैकमेल

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि बेल्लारी जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत की वजह वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन लगने के बाद सोमवार सुबह तक ठीक थे। हेल्थ वर्कर की मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है।

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में भी सामने आ चुका ऐसा मामला

कर्नाटक से पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला सामने आया था। मुरादाबाद के जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय महिपाल के परिजनों का आरोप था कि वैक्सीन लगाने के बाद हालत बिगड़ने से उनकी मौत हुई है, लेकिन मुरादाबाद के सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि महिपाल की मौत का कोरोना वैक्सीनेशन से कोई लेना-देना नहीं है। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।