उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक घटना सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 10 वर्षीय किशोर को कुचल दिया किशोर की दर्दनाक मौत हो गई घटना को लेकर परिजनों ने हंगामा कर दिया।
घटना फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड की है। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे 10 वर्षीय किशोर को कुचल दिया। जिसमें किशोर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों ने घटना को लेकर हंगामा किया। किसी तरह परिजनों को समझाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना की जांच में लगी है।
वहीं घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर के आधार पर आरोपी की जांच कर 10 तारीख की जाएगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
