Zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ने कंपनी से दिया इस्तीफा, आईपीओ से कमाए थे 9000 करोड़ रुपये

गौरव गुप्ता जोमैटो के आईपीओ के लिए कंपनी का चेहरा थे, जो निवेशकों और मीडिया के साथ प्रमुखता से चर्चा में शामिल थे।
 | 
Zomato co founder Guarav Gupta
ऐप के जरिए आपके घर तक खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) से बड़ी खबर सामने आ रही है। शेयर बाजार में जबरदस्त लिस्टिंग से भारी कमाई कर चुकी फूड डिलीवरी स्टार्ट-अप Zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ( Zomato co-founder Gaurav Gupta resigns)ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। 2015 में जोमैटो में शामिल हुए गुप्ता को 2018 में उन्हें कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया था। 2019 में उन्हें को-फाउंडर का पद दिया गया था। वह कंपनी के सप्लाई फंक्शन को हेड कर रहे थे।

 

गौरव गुप्ता जोमैटो के आईपीओ के लिए कंपनी का चेहरा थे, जो निवेशकों और मीडिया के साथ प्रमुखता से चर्चा में शामिल थे। गौरव के इस्तीफे की खबर के बाद कंपनी के शेयर ऊपरी स्तर से 10 रुपये से ज्यादा गिरे हैं। पहले शेयर 151 रुपये पर था और अब गिरकर 140 रुपये पर आ गया है। पढ़ें- 12 लाख लगाकर शुरू करें यह कारोबार, करोड़ों का होगा मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद।

 

गौरव गुप्ता ने अपने सहकर्मियों को ई-मेल में कहा है, ” मैं अपनी जिंदगी में एक नया मोड़ ले रहा हूं,अगले कुछ दिनों में मैं जिंदगी में एक या चैप्टर शुरू करूंगा। मेरी जिंदगी के इस चैप्टर ने काफी कुछ तय किया है। इससे यही कुछ चीजें लेकर जा रहा हूं। 

 पढ़ें - 2 लाख रुपये लगाकर घर से ही शुरू करें बांस की बोतल का बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई।

 

दिया इस्तीफा

 

मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फाउंडर दीपेंद्र गोयल और को-फाउंडर गौरव गुप्ता के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था। गौरव गुप्ता के शुरू किए सभी बिजनेस लगभग बंद हो चुके है। इसके पीछे कारण गौरव गुप्ता के शुरू किए बिजनेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। Read Also : Flipkart Wholesale दे रहा 2 लाख तक इंटरेस्‍ट फ्री लोन; जानिए कौन-कौन उठा सकता है फायदा

 

दीपेन्दर गोयल ने अपने पुराने दोस्त पंकज चड्ढा के साथ मिलकर जोमैटो की शुरुआत की थी। ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी की एशिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

 

 Read Also : Paras Dairy की फ्रेंचाइजी से हर माह करें मोटी कमाई, जानिए कैसे करें अपने बिजनेस की शुरुआत

 Read Also : IDFC FIRST BANK में खोलिए बचत खाता और लीजिए 66% ज्यादा ब्याज, Credit Card भी लाइफटाइम फ्री

zomato ने कमाए 9000 करोड़ रुपये

 

zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्ता के इस्तीफे से कॉरपोरेट वर्ल्ड में काफी आश्चर्य से देखा जा रहा है क्योंकि कुछ ही दिन पहले स्टार्ट-अप की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। यह पहली स्टार्ट-अप है, जिसने आईपीओ से 9000 करोड़ रुपये कमाए हैं। कंपनी की आईपीओ लाने की प्रक्रिया के दौरान गौरव ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। गौरव के इस्तीफे से पहले कंपनी ने ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस बंद करने का ऐलान किया था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।