'चचाजान' पर भड़की AIMIM, कहा- मुजफ्फरनगर दंगे के वक्त कहां थे टिकैत, भाजपा बोली टिकैत विपक्ष के लिए फिल्डिंग कर रहे

यूपी में किसान नेता राकेश टिकैत के चचाजान वाले बयान पर एआईएमआईएम नाराज है पार्टी का कहना है कि 2022 के चुनाव में साफ हो जाएगा की टिकैत भाजपा के बल्ले से खेल रहे थे। वहीं, भाजपा का कहना है कि टिकैत विपक्ष के लिए फिल्डिंग कर रहे हैं। 
 | 
rakesh tiket aur owasi

whatsapp gif

advt

UP Assembly Election : यूपी में इन दिनों नेताओं के आ रहे बयानों से विधानसभा चुनाव का माहौल बनने लगा है कभी सीएम योगी के अब्बाजान पर सपा घमासान मचाए है। इस बीच अब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU National spokesperson Rakesh Tikait) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भाजपा का चचाजान बता दिया है। जिसमें पर एआईएमआईएम (AIMIM) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

 

AIMIM की ओर से आए बयान में कहा गया है कि राकेश टिकैत मुसलमानों के कंधे में बैठकर अपनी राजनीतिक दूरी तय कर रहे हैं। वह मुजफ्फरनगर दंगों के समय कंहा छिपे हुए थे। उधर बीजेपी ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि वो किसान आंदोलन की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि टिकैत विपक्ष के लिए फील्डिंग कर रहे हैं।

 

जानकारी हो कि मंगलवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बाग़पत में किसानों की रैली के दौरान कहा कि बीजेपी ओवैसी का सहारा लेगी। ओवैसी गाली देंगे लेकिन यूपी सरकार केस दर्ज नहीं करेगी। टिकैत के मुताबिक़ ओवैसी यहां किसानों को बर्बाद करेंगे। बीजेपी और ओवैसी ए और बी टीम हैं। किसानों को इनकी चाल समझने की जरूरत है। पढ़ें - मुस्लिम पुरुष का मूर्तिपूजक महिला के साथ निकाह न तो मान्य है और न ही शून्य है, नहीं मिलेगी पेंशन : हाईकोर्ट।

 

2022 के चुनाव में पता लगेगा कि टिकैत भाजपा के बल्ले से खेल रहे

 

राकेश टिकैत के बयान पर एआईएमआईएम (AIMIM) नाराज़ है। एआईएमआईएम प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं। ये मुझसे और मेरे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता। 2017 का जो चुनाव था और 2019 का इसमें आप बीजेपी को जिता रहे थे और उनके लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कंधे में बैठकर अपनी राजनीतिक दूरी तय कर रहे हैं। जब मुजफ्फनगर में दंगे हुए थे तो आप कहां छिपे थे। यकीन से कह रहा हूं 2022 में तय हो जाएगा राकेश टिकैत बीजेपी के बल्ले से खेल रहे हैं।  मुस्लिम पुरुष का मूर्तिपूजक महिला के साथ निकाह न तो मान्य है और न ही शून्य है, नहीं मिलेगी पेंशन : हाईकोर्ट

 

devanant hospital

ortho

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।