Weather Update: केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, मेरठ, दिल्ली का ऐसा रहेगा मौसम, जानें

India Weather :  उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। लोग घरों से बाहर ना आए। वहीं, उत्तर पश्चिम में मौसम विभाग ने पूरे दिन बादल छाए रहने की बात कही है
 | 
Weather : दिवाली पर यहां भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
India Weather Updates:  भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों के हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कहा है कि उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी सहित कई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। लोग घरों से बाहर ना आए। वहीं, उत्तर पश्चिम में मौसम विभाग ने पूरे दिन बादल छाए रहने की बात कही है। मेरठ में भी बादल छाए रहेंगे, बारिश की संभावना नहीं हैं।

 

Indian Meteorological Department ने कहा इन स्थानों पर बारिश होगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग  द्वारा जारी किए गए अनुमान डाटा के अनुसार गोवा, कोंकन, उत्तर कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना, महाराष्ट्र, गोवा और पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बिजली कड़कने और हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

मेरठ में बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग के अनुसार Meerut मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मेरठ में सुबह के समय हल्के बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद बादल छट जाएंगे और आसमान साफ हो जाएगा। मेरठ में बारिश की किसी प्रकार की संभावना नहीं हैं। हालांकि सुबह के समय बादल छाए रहने की वजह से ठंड का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें - Earthquake : देर रात आया 4.6 तीव्रता का भूकंप, लोग घरों से बाहर दौड़े

 

दिल्ली में धुंध बरकरार, बादल छाए रहेंगे


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने  बताया है कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से छाई धुंध बरकार रहेगी। वहीं, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जिससे धुंध और भी ज्यादा प्रभावी रहेगी। जानकारों का कहना है कि बारिश होने के बाद ठंड एक साथ बढ़ जाएंगी। बताया कि दिल्ली की हवा अभी भी बहुत बेकार है। इस समय एआईक्यू 355 है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में इससे राहत मिलेगी।   Read also : सुप्रीम कोर्ट ने एचसी का फैसला किया रद्द, कहा- 'टच' या 'शारीरिक संपर्क' को 'स्किन टू स्किन' टच तक सीमित करना बेतुका

 राजस्थान में होगी हल्की बारिश


शनिवार को कोटा, जयपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 21 नवंबर से मौसम शुष्क रहेगा तथा न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, खबर है कि आंध्रप्रदेश बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस राज्य की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। कई क्षेत्रों में मौसम विभाग व जिला प्रशासन ने लोगों के लिए चेतावनी भी जारी की है। वहीं, कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं, जहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ लोगों की मदद में लगे हुए हैं।  read also : Airtel: एक बार रिचार्ज करें और सालभर तक फ्री कॉल, इंटरनेट के साथ और भी बहुत कुछ, ये हैं Long Validity Recharge

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।