युवकों ने सड़क पर मचाया उत्पात, कारों का काफिला निकला, स्टंट किए और हवा में की फायरिंग, 70 के खिलाफ FIR, देखें Video
उत्तराखंड के हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छात्रों ने सड़क पर कारों का काफिला निकाला और स्टंट किया। इस दौरान उन्होंने हवा में फायरिंग भी की। इस मामले में पुलिस ने 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Jan 6, 2025, 08:00 IST
|

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कारों से खतरनाक स्टंट किए और फिर हवा में फायरिंग की। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने मामले का संज्ञान लिया और पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने करीब 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है। READ ALSO:-बिजनौर : नजीबाबाद में पुलिस ने 3 चोरी की घटनाओं का किया खुलासा, तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बताया जा रहा है कि रानीपुर के एक नामी स्कूल के छात्रों ने उत्पात मचाया। दो दिन पहले छात्रों ने सिडकुल स्थित एक फाइव स्टार होटल में विदाई पार्टी की थी। उससे पहले छात्र भेल स्टेडियम के पास एकत्र हुए और सड़क पर कारों का काफिला लेकर निकले। इस दौरान उन्होंने भेल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। कारों से स्टंट करने के साथ ही उन्होंने हवा में फायरिंग भी की। इसके बाद एसआई देवेंद्र पाल की ओर से 60 से 70 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
Cars running at overspeed with hooliganism, fireworks, firing, dangerous stunts… this is not a gang meeting but a farewell party in Haridwar.
— Uttarakhandi (@UttarakhandGo) January 5, 2025
This is our future youth… tension mei ho? pic.twitter.com/rKYHjz5d1B
आरोप है कि इन युवकों ने न सिर्फ खुलेआम फायरिंग की बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया। काफिले के साथ हुड़दंग मचाकर आम जनता की सुरक्षा को भी खतरे में डाला गया है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तय: SSP
इस मामले में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने बताया कि कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है।