ऋषिकेश में अचानक जलस्तर बढ़ने से बीच नदी में फंसे 100 लोग, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
श्रद्धालुओं ने जान बचाने के लिए पुलिस का आभार जताया।दरअसल, गंगा का जलस्तर कम होने के कारण लोग नदी में उतरते हैं, लेकिन टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता है और लोग बीच में फंस जाते हैं।
Feb 27, 2025, 21:28 IST
|

उत्तर प्रदेश के ऋषिकेश के निकट जानकी झूला के पास गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु टापू पर फंस गए। जान जोखिम में देख श्रद्धालुओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर जानकी घाट के पास मौजूद जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह श्रद्धालुओं को टापू से सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में 20 हजार लेते पकड़ा गया लेखाधिकारी, बिल पास करने के लिए मांगे थे पैसे, टीम ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से पकड़ा
मुनि की रेती थाना पुलिस के अनुसार महाशिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा के करीब 100 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जानकी झूला घाट पहुंचे थे। गंगा का जलस्तर कम होने के कारण सभी श्रद्धालु गंगा के बीच बने टापू पर स्नान करने चले गए। कुछ देर बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिससे सभी श्रद्धालु टापू पर फंस गए और जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे।
@khabreelal_news UP के ऋषिकेश के निकट जानकी झूला के पास गंगा का जलस्तर बढ़ने से 100 श्रद्धालु टापू पर फंस गए। जान जोखिम में देख श्रद्धालुओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर जानकी घाट के पास मौजूद जल पुलिस ने किसी तरह श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। pic.twitter.com/PICMDPeJ6E
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) February 27, 2025
मुनि की रेती थाना निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आवाज सुनकर जानकी झूला घाट के पास ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान राजेंद्र सिंह, रवि राणा, विदेश चौहान, पुष्कर रावत, महेंद्र चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित टापू से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई।
श्रद्धालुओं ने जान बचाने के लिए पुलिस का आभार जताया। दरअसल, गंगा का जलस्तर कम होने के कारण लोग नदी में उतर जाते हैं, लेकिन टिहरी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता है और लोग बीच में फंस जाते हैं। यहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।