Earthquake : भारत मे सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती, तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड

Earthquake: शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर उत्‍तराखंड (Earthquake in Uttrakhand) के चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

 | 
earthquake

 Earthquake In Uttrakhand: शनिवार सुबह उत्‍तराखंड (Uttrakhand) के कई जिलों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए।  National Center for Seismology के मुताबिक भूकंप का केंद्र चमोली में धरती के 5 क‍िमी अंदर रहा। इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई है। जोशीमठ (Joshimath) से 31 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण पश्चिम (WSW) में भूकंप आया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर उत्‍तराखंड के चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि कई जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह-सुबह आए भूकंप के चलते लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि झटके काफी तेज थे।  हालांकि अभी किसी नुकसान की सूचना नहीं है।


बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है। पिछले माह देहरादून में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था, उससे पहले 24 जुलाई को उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके 3.4 तीव्रता का महसूस किया गया था।उत्तरकाशी से पहले उत्तराखंड के एक और पहाड़ी जिले पिथौरागढ़ में भी बीती 28 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।