सीएम धामी ने कहा- राज्य उद्योगों के लिए अनुकूल, सरकार का लक्ष्य प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा  में कहा कि हमे युवाओं को उद्योग और स्वरोजगार की ओर मोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का निदान करें। 
 | 
cm dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को सचिवालय में उद्योग विभाग की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रयासों की जरूरत बताते हुए बड़े उद्योगपतियों से संवाद कर प्रदेश में उद्योग लगाने हेतु आकर्षित करने, उद्योगों में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उद्यमियों की सहायता के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का सरलीकरण और अधिक प्रभावी बनाए जाने के साथ ही उद्योगों की स्थिति एवं समस्याओं आदि की जानकारी के लिए कांक्रीट ऑडिट की व्यवस्था पर ध्यान देने पर जोर दिया।

 

सीएम धामी ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने के भी निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने उद्योगों से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण तत्परता एवं समयबद्धता के साथ कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगों के हित में लिए गए निर्णयों की भी जानकारी उद्यमियों को होनी चाहिए। राज्य में औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं निवेशकों से संवाद से निवेश संवर्धन एवं आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। Read also : सीएम धामी ने महिलाओं को किया संबोधित, कहा- हर घर को नल से जल योजना में सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा कनेक्शन

 

हमें युवाओं में उद्यमिता और स्वरोजगार की रुचि बढ़ानी होगी

सीएम ने बैठक में कहा कि हमें युवाओं में उद्यमिता एवं स्वरोजगार के प्रति अभिरुचि पैदा करनी होगी। उन्होंने मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी, मेगा टेक्सटाइल पॉलिसी, क्रय वरीयता नीति, एमएसएमई इकाइयों को दी जाने वाली सहूलियतों से संबंधित नियमों में किए जाने वाले आवश्यक संशोधनों पर संबंधित विभागों के साथ बैठक कर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। यह भी पढ़ें -  मुख्य सचिव ने कहा खाद्य पदार्थों में मिलावट रुकवाएं, देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में फूड टेस्टिंग लैब खोलें

 

हरिद्वार मे इन लेण्ड कन्टेनर डिपो की स्थापना में तेजी लाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने औद्योगिक विकास योजना को विस्तारित किए जाने, हरिद्वार में इन लेण्ड कन्टेनर डिपो(In Land Container Depot in Haridwar) की स्थापना, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के अन्तर्गत कल्स्टर विकास योजनाओं, अमृतसर-कोलकता इंडस्ट्रियल कोरिडोर(Amritsar-Kolkata Industrial Corridor), खटीमा एवं टनकपुर में सिड़कुल की स्थापना (Establishment of SIDCUL in Khatima and Tanakpur) से संबंधित प्रस्तावों के क्रियान्वयन में तेजी लाये जाने को कहा।  यह भी पढ़ें - आर्थिक विकास के लिए स्वरोजगार एक अच्छा माध्यम : सीएम धामी।

 

सीएम ने बैठक में कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना है। राज्य में उद्योगों के अनुकूल माहौल है कानून व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है।  पर्याप्त बिजली की उपलब्धता, शान्त एवं स्वच्छ वातावरण है। राज्य का औद्योगिक वातावरण प्रदेश की आर्थिकी एवं रोजगार सृजन में भी मददगार है।  एयरटेल यूजर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यहां क्लिक करें -Airtel Recharge Plans 2021

 

उद्योग सचिव ने लाकुई, कोटद्वार, आईटी पार्क देहरादून  के बारे में जानकारी दी

 बैठक में सचिव उद्योग राधिका झा (Uttarakhand Industries Secretary Radhika Jha) ने व्यापक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों की स्थिति विभागीय कार्यों एवं प्रदेश में व्यापक औद्योगीकरण के लिये किये जा रहे प्रयासों, नीतियों कार्यक्रमों के साथ ही सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र (SIDCUL INDUSTRIAL AREA) हरिद्वार पंतनगर (Haridwar Pantnagar), सेलाकुई (Selakui), कोटद्वार(Kotdwar), आईटी पार्क देहरादून(IT Park Dehradun), सितारगंज एस्कॉर्ट फार्म(Sitarganj Escort Farm) में उपलब्ध एवं आवंटित भूमि आदि की भी जानकारी दी।  यह भी पढ़ें - Cheque Book Invalid: इलाहाबाद बैंक, UBI और OBC की चेक बुक 1 अक्टूबर नहीं होगी मान्य, नई चेक बुक के लिए ये स्टेप अपनाएं।

 

ये लोग रहे उपस्थित


बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Uttarakhand cabinet minister Ganesh Joshi) , मुख्य सचिव डॉ. एसएस सन्धू (Chief Secretary Dr. SS Sandhu), अपर मुख्य सचिव आनन्द वर्धन, प्रबन्ध निदेशक सिड़कुल  रोहित मीणा, निदेशक उद्योग सुधीर नौटियाल, उप निदेशक अनुपम द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।  read also : Bank Holidays: फौरन निपटा लें अपने जरूरी काम; अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

 read also : How to Verify Aadhaar Card: कहीं नकली तो नहीं आपका आधार कार्ड, मिनटों में ऐसे करें चेक 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।