अलर्ट! उत्तराखंड में लौटा कोरोना: चारधाम यात्रा के बीच मिले 3 नए केस, स्वास्थ्य विभाग 'हाई अलर्ट' पर
नौ राज्यों में पैर पसार चुका वायरस, देहरादून में इमरजेंसी वार्ड तैयार; घबराहट नहीं, पूरी तैयारी का दावा
Updated: May 26, 2025, 15:22 IST
|

देहरादून, उत्तराखंड: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है और इसका असर अब नौ राज्यों तक पहुंच चुका है। इसी कड़ी में, देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना के तीन नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पूरे जोर पर है और लाखों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं, जिससे चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ गई है। हालांकि, राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।READ ALSO:-बिजनौर: निर्माणाधीन शौचालय में मिली युवक की लाश, गले में तार; आत्महत्या की आशंका, परिवार सदमे में
राजधानी में विशेष वार्ड की तैयारी: स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड बनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। दून मेडिकल कॉलेज के एमएस (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से किसी भी तरह की घबराहट (पैनिक) से बचने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ काम कर रहा है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।
सामान्य मरीजों की भी जांच, तैयारियों का जायजा: अस्पताल में आने वाले सामान्य मरीजों की भी अब गहन मेडिकल जांच की जा रही है, ताकि संक्रमण के किसी भी संभावित मामले को शुरूआती चरण में ही पकड़ा जा सके और किसी भी तरह की चूक से बचा जा सके। जी मीडिया की टीम ने दून मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां की तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया और अधिकारियों से बात की, जिसमें तैयारियों को संतोषजनक पाया गया।
चारधाम यात्रा के बीच बढ़ी चुनौती और सावधानी: चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना के नए मामलों का सामने आना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की यह तत्परता और मुस्तैदी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय आबादी के लिए भी एक बड़ी राहत है। विभाग का मुख्य जोर संक्रमण को फैलने से रोकने और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने पर है। जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें, मास्क का प्रयोग करें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
