यूपी में मौसम का 'डबल अटैक': 46 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, आंधी से बढ़ी तबाही!
लखनऊ में गर्मी बरकरार, झांसी तपा; फिरोजाबाद-मैनपुरी में जलभराव से बढ़ी मुसीबत; अब जल्द ही मानसून देगा दस्तक!
Updated: May 25, 2025, 14:46 IST
|

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो दी है, लेकिन इसके साथ ही आंधी के कारण दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी यूपी के करीब 46 जिलों में बारिश, बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।READ ALSO:-मेरठ पर फिर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का खतरा! 28 मई तक हल्की रफ्तार से देगा दस्तक
इन जिलों पर मंडरा रहा खतरा: बिजली और तेज हवाओं की चेतावनी
मौसम विभाग ने यूपी के बड़े हिस्से के लिए चेतावनी जारी की है। इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं। इन सभी जगहों पर मेघगर्जन, बिजली गिरने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
लखनऊ में धूप, झांसी में 'अग्निपरीक्षा'
राजधानी लखनऊ में शनिवार को आसमान ज्यादातर साफ रहा और तेज धूप निकली, जिससे अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है, लेकिन न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने रविवार को भी लखनऊ में धूप और बादलों की आवाजाही की संभावना जताई है। वहीं, शनिवार को झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी में 25 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश से राहत के साथ मुसीबत भी: फिरोजाबाद-मैनपुरी में जलभराव
रविवार तड़के फिरोजाबाद में हुई बारिश से मौसम तो सुहावना हुआ, लेकिन नगर निगम की तैयारियों की पोल भी खुल गई। शहर की सड़कें तालाब में बदल गईं। कोटला रोड और रामगढ़ क्षेत्र से लेकर लाइनपार की नई आबादी तक जलभराव की स्थिति देखने को मिली। यह तब है जब फिरोजाबाद शहर स्मार्ट सिटी की दौड़ में है और जलभराव रोकने के लिए काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। नगर निगम के उप महापौर विजय कुमार शर्मा का कहना है कि नालों की सफाई की जा चुकी है और कुछ जगहों पर काम जारी है। इसी तरह, मैनपुरी में भी सुबह से रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम में ठंडक आई।
मानसून की खुशखबरी: समय से पहले देगा दस्तक!
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने एक अच्छी खबर दी है। उन्होंने बताया कि इस बार मानसून ने समय से पहले ही केरल में दस्तक दे दी है। आमतौर पर 1 जून को केरल पहुंचने वाला मानसून इस बार 24 मई को ही पहुंच गया है। इससे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में भी मानसून समय से पहले आ सकता है। आने वाले 6 से 7 दिनों तक प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं आंधी चलने की संभावना है। 29 और 30 मई को कई स्थानों पर जोरदार बारिश होने का भी अनुमान है।
