UP : गाजियाबाद तहसील में वकील की हत्या, चैंबर में घुसकर खाना कहते हुए मारी गोली
गाजियाबाद सदर तहसील में बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक वकील के चैंबर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। वकील की पहचान मोनू (35) के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, उपद्रवियों की पहचान के लिए तहसील परिसर और बाहरी सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
Updated: Aug 30, 2023, 16:13 IST
| 
गाजियाबाद में वकील मोनू चौधरी की चैंबर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस वक्त घटी जब वह चैंबर के अंदर खाना खा रहे थे। हमलावर कौन थे और कितने थे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सभी वकील जुटे हुए हैं और पुलिस मौके पर है. मोनू चौधरी का शव उनकी ही कुर्सी पर लहूलुहान हालत में मिला। उन्होंने तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव भी लड़ा था।READ ALSO:-'इधर-उधर छूते थे प्रिंसिपल, बोलते थे ये मेरा प्यार है', गाजियाबाद की स्कूली छात्राओं ने बतया अपना दर्द, CM योगी आदित्यनाथ को लिखा अपने खून से पत्र
यह घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे सिहानी गेट थाना क्षेत्र के सदर तहसील के कक्ष संख्या-95 में हुई। हमलावर पैदल आए थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए। आज पूरे प्रदेश में वकीलों के आंदोलन को देखते हुए सभी अदालतों और तहसीलों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बावजूद हमलावर हत्या कर भाग निकले। इससे पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
थाना सिहानीगेट पुलिस को सूचना मिली कि जब मोनू उर्फ़ मनोज चौधरी नामक व्यक्ति अपने चेम्बर में बैठे हुए थे,तभी दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है| फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है| शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है| ~ डीसीपी नगर pic.twitter.com/6YX0DUB900
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 30, 2023
वकील का नाम मनोज उर्फ मोनू चौधरी है. उम्र करीब 35 साल थी। दोपहर करीब दो बजे वह चैंबर में लंच कर रहे थे। चैंबर में कुल चार लोग बैठे थे। तभी दो अज्ञात युवक चैंबर में दाखिल हुए। कुछ ही देर में उसने निशाना साधते हुए मनोज चौधरी की कनपटी पर गोली मार दी।
वह मौके पर मर गया। इसके बाद हमलावर भाग गए। चैंबर में मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। डीसीपी निपुण अग्रवाल समेत कई थानों की फोर्स मौके पर है। इस घटना को लेकर वकीलों में गुस्सा है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किस वजह से की गयी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुंच गए हैं। वे चैंबर पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। वकीलों के हंगामे की आशंका को देखते हुए तहसील परिसर के आसपास कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।
डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया, आज दोपहर करीब 2.15 बजे मनोज उर्फ मोनू चौधरी की दो अज्ञात लोगों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने चैंबर में बैठे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
