UPPSC AE Vacancy 2024 : उत्तर प्रदेश में इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें कहां और कब तक कर सकते हैं आवेदन

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं। आइए आपको पदों की संख्या, योग्यता और परीक्षा की पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं।
 | 
UPPSC
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (AE) के 604 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 582 पद सामान्य चयन के लिए तथा 22 पद विशेष चयन के लिए होंगे। आवेदन, पात्रता एवं परीक्षा आदि से संबंधित पूरी जानकारी इस प्रकार है।Read also:-मेरठ : अपहरण मामले में कार्रवाई से खुश हुए कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जताया आभार

 

ऑनलाइन आवेदन की तिथियां
कब करें आवेदन: 17 दिसंबर 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है
फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि: 24 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा।

 

आयु सीमा
21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी
यह भर्ती प्रक्रिया तीन वर्ष बाद आयोजित की जा रही है। इससे पहले 2021 में 283 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे।

 

UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2024 का कार्यक्रम
  • परीक्षा तिथि: 22 दिसंबर 2024
  • पहली पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक
  • इस परीक्षा के लिए 5.76 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।

 

परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा।
  • एडमिट कार्ड के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ (मूल और फोटोकॉपी) लाना अनिवार्य है।
  • परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे।
  • परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा।

 

भर्ती और परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए uppsc.up.nic.in पर जाएं।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।