UP : छत तोड़कर दुकान में घुसा चोर, 'कीमती सामान' देख खुशी में लगा नाचने और फिर...उसकी कारतूत हुई CCTV में कैद
एक चोर चोरी करने के लिए एक दुकान में घुसा और जैसे ही उसने 'खजाना' देखा तो वह नाचने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Dec 24, 2024, 08:00 IST
|
सोशल मीडिया पर चोर द्वारा दुकान में चोरी करने का एक रोचक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक चोर छत तोड़कर दुकान में घुसने में तो सफल हो गया, लेकिन इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो रहा है। जब चोर को खजाना मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।READ ALSO:-केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 'नो डिटेंशन पॉलिसी' खत्म, अब 5वीं-8वीं क्लास में फेल होने वाले छात्र अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे
घटना संभल की है। यहां चोरों ने मौका पाकर एक दुकान में सेंध लगा दी। जब चोर दुकान में घुसे तो उन्होंने पाया कि उनके सामने कीमती सामान पड़ा है और वे अच्छी खासी रकम चुराने में सफल होने ही वाले थे, इसलिए एक चोर चोरी करने से पहले ही डांस करने लगा। उसकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
चोर ने डांस क्यों शुरू किया?
हालांकि चोर ने नकाब पहना हुआ था, इसलिए उसका चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन उसकी पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई। बताया गया कि जब चोर दुकान में घुसे तो अपने सामने काजू-बादाम देखकर खुशी में डांस करने लगे। पूरी घटना संभल के बहजोई स्टेशन रोड की बताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चोर चोरी करने के बाद खुशी से नाच रहा है, लेकिन जिसके घर में चोरी हुई है उससे पूछिए कि उस पर क्या बीत रही होगी।
एक अन्य ने लिखा कि चोरी का मजा तो सभी ले रहे हैं, लेकिन जिसके घर में चोरी हुई है उसके बारे में कोई नहीं सोच रहा। एक अन्य ने लिखा कि संभल पुलिस बड़े-बड़े मामलों में उलझी हुई है। ऐसे मामले उनके लिए बेकार हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चोर अपनी सफलता से खुश है, लेकिन दुकानदार को अपनी कमी का हमेशा अफसोस रहेगा।