UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश; दबंगों को सबक सिखाएं, गरीबों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएं

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गरीबों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने और उस पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग लोगों को सबक सिखाने का निर्देश दिया है।
 | 
YOGI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गरीबों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराएं और उस पर अवैध कब्जा करने वाले ताकतवर लोगों को सबक सिखाएं। किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं और कमजोरों को उजाड़ने वाले ताकतवर लोगों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। READ ALSO:-देशभर में गरमाएगा उत्तर प्रदेश में बिजली निजीकरण का मुद्दा, किसानों की तरह लखनऊ समेत कई शहरों में महापंचायत का ऐलान

 

जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार दृढ़ संकल्पित है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। जमीन पर कब्जे के मामलों में तत्काल कार्रवाई करें। सीएम योगी ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को ये निर्देश दिए। 

 


200 लोगों की समस्याएं सुनीं
गोरखनाथ मंदिर मीडिया सेल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सीएम योगी खुद मंदिर परिसर में महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों से मुलाकात की और सभी को भरोसा दिलाया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। 

 

उन्होंने प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को देते हुए त्वरित व संतोषजनक निस्तारण के निर्देश देते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए कृतसंकल्पित है। सभी को न्याय मिलेगा और सभी का दर्द दूर किया जाएगा।

 

भू-माफियाओं को मुंहतोड़ सबक सिखाया जाएगा 
जनता दर्शन में अन्य जिलों से भी लोग आए थे। कुछ महिलाओं ने भू-माफियाओं व दबंगों द्वारा जमीन हड़पने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भू-माफियाओं को मुंहतोड़ सबक सिखाया जाएगा। उनके रहते कोई भी कमजोर या गरीब को उजाड़ नहीं पाएगा। 

 

मुख्यमंत्री ने आसपास मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जबरन जमीन हड़पने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग, माफिया, अपराधी किसी की जमीन हड़पने न पाए।

 

शिकायतकर्ता के बच्चों को दी चॉकलेट 
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के पास कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए पूरी मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उनके आवेदन सौंपते हुए निर्देश दिए कि इलाज से संबंधित आगणन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर शासन को उपलब्ध कराई जाए। 

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हर जरूरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाएं, ताकि उन्हें इलाज के लिए परेशानी न उठानी पड़े। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई थीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें चॉकलेट भेंट कर स्नेह से आशीर्वाद दिया।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।