UP : दीपावली पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस रखेगी कड़ी निगरानी, ​​पीएसी भी रहेगी तैनात; डीजीपी ने जारी किए निर्देश

दिवाली के मौके पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से नई कार्ययोजना बनाकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर लगातार निगरानी के साथ ही शरारती तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
 | 
DGP-UP
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद इस बार दिवाली के मौके पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नई कार्ययोजना बनाकर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में स्कूलों में दिवाली की छुट्टी घोषित, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में थोड़ा अंतर, डिग्री कॉलेज 30 से 2 बजे तक बंद

 

डीजीपी प्रशांत कुमार ने इंटरनेट मीडिया की लगातार निगरानी के साथ ही शरारती तत्वों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

 

मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल के विभिन्न पूर्व में चिन्हित अकाउंट पर भी डीजीपी की नजर है। विभिन्न जिलों में शरारती तत्वों के खिलाफ की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई का ब्योरा भी मांगा गया है। ऐसे आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही है जो पूर्व की घटनाओं में शामिल रहे हैं। 

 

सभी जिलों में धर्मगुरुओं से संवाद कर शांति समितियों को भी सक्रिय किया गया है। खासकर मिश्रित आबादी वाले इलाकों के आसपास स्थित बाजारों में पैदल गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए हैं। 

 

संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पीएसी की करीब 150 कंपनियां भी अलर्ट पर रहेंगी। जोन और रेंज स्तर पर संवेदनशील जिलों में रिजर्व पुलिस बल भेजा जा रहा है। पटाखा बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।