UP : एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, सड़क पर हर तरफ लाशें... हादसे में 18 की मौत, 3 परिवार पूरी तरह उजड़े, बस के उड़े परखच्चे
महोबा रजिस्ट्रेशन वाली स्लीपर बस (UP95 T 4720) का ड्राइवर करीब 45 यात्रियों को लेकर बिहार के शिवहर से दिल्ली के लिए निकला था। उन्नाव के बेहटा मुजावर तक रास्ते में वह तीन जगह रुका। आखिरी बार रात 12 बजे वह गोरखपुर और बस्ती के बीच एक ढाबे पर रुका था। एक यात्री के मुताबिक उसने सहचालक के साथ बैठकर शराब पी। यहां से निकलने के बाद उसने बस की स्पीड बढ़ा दी।
Jul 10, 2024, 13:15 IST
|
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्नाव के कलेक्टर गौरांग राठी ने बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इस हादसे में तीन परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। दो परिवारों के 4-4 लोग और एक परिवार की मां-बेटी की मौत हो गई। READ ALSO:-कठुआ हमला: 'भारत माता की जय' के नारों के साथ पहुंचा शहीद विनोद सिंह का पार्थिव शरीर, 'बेटे को छूने दो..' मां का ये वीडियो इमोशनल कर देगा
मिली जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस (UP95 T 4720) बिहार के शिवगढ़ से राजधानी दिल्ली जा रही थी। स्लीपर बस जैसे ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर पहुंची, तभी उसकी टक्कर दूध से भरे टैंकर से हो गई।
जानकारी के मुताबिक एक परिवार बिहार के शिवहर जिले के हिरोगा निवासी बाबू दास का है। इस हादसे में दोनों परिवारों के चार सदस्यों की मौत हो गई। इस हादसे में दिल्ली की रहने वाली शबना और उनकी बेटी नगमा की भी मौत हो गई।
यह हादसा आगरा से करीब 247 किलोमीटर दूर हुआ। हादसे में स्लीपर बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में शिवहर जिले के हिरोगा निवासी बाबू दास का परिवार पूरी तरह से नष्ट हो गया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बाबू दास, उनके बेटे भारत भूषण और राम प्रवेश की मौत हो गई। ये सभी लोग छुट्टियां मनाने बिहार गए थे। ऐसे में छुट्टियां खत्म होने के बाद परिवार के सभी सदस्य दिल्ली लौट रहे थे।
दिल्ली की रहने वाली मां और बेटी की भी मौत
वहीं, बिहार के मुल्हारी जिले की रहने वाली चांदनी का परिवार भी हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, बस में चांदनी, उनके पति शफीक, बेटा तौफीक और बहू मुन्नी सवार थे। हादसे में चारों की मौत हो गई। शबाना का परिवार दिल्ली के भजनपुरा में रहता था। हादसे में शबाना और उनकी बेटी नगमा की मौत हो गई।
वहीं, बिहार के मुल्हारी जिले की रहने वाली चांदनी का परिवार भी हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, बस में चांदनी, उनके पति शफीक, बेटा तौफीक और बहू मुन्नी सवार थे। हादसे में चारों की मौत हो गई। शबाना का परिवार दिल्ली के भजनपुरा में रहता था। हादसे में शबाना और उनकी बेटी नगमा की मौत हो गई।
मृतकों का विवरण
- दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी मोदीपुरम थाना, जिला मेरठ, उम्र करीब 22 वर्ष
- बिटू पुत्र राजेंद्र निवासी बहादुर थाना, जिला शिवहर, बिहार, उम्र करीब 9 वर्ष
- रजनीश पुत्र रामविलास निवासी सिवान जिला, बिहार
- लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी हिरगा थाना, जिला शिवहर, बिहार
- रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
- भारत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
- बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
- मोहम्मद सद्दाम पुत्र मोहम्मद बशीर निवासी गमरोली थाना, शिवहर, बिहार
- नगमा पुत्री मोहम्मद शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
- शबाना पत्नी मोहम्मद शहजाद निवासी उपरोक्त
- चांदनी पत्नी मोहम्मद शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
- मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
- मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
- तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: PMO pic.twitter.com/BtZZQxHVKq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 10, 2024
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि हादसे में कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं ऐसे आकस्मिक मौत के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।