UP : पैगंबर मोहम्मद पर नरसिंहानंद का बयान शर्मनाक, सांसद इकरा हसन ने कहा-नफरती पाखंडी यति पर लगाया जाए NSA
उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन ने महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे प्यारे पैगंबर का अपमान किया है, जो हम सभी के लिए असहनीय है। नरसिंहानंद को पाखंडी और धोखेबाज बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे पाखंडी ने एक बार फिर नफरत का जहर उगला है। उनका बयान शर्मनाक है। उन्होंने गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद पर एनएसए लगाने की मांग की।
Oct 6, 2024, 13:10 IST
|

उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने महंत नरसिंहानंद पर एनएसए लगाने की मांग की है। उन्होंने नरसिंहानंद को पाखंडी बताया और कहा कि ऐसे पाखंडी ने एक बार फिर नफरत का जहर उगला है। उनका बयान शर्मनाक है। उन्होंने हमारे प्यारे पैगंबर का अपमान किया है, जो हम सभी के लिए बर्दाश्त करने लायक नहीं है। READ ALSO:-मेरठ: मस्जिद के अंदर मौलाना को मारी गोली, बच्चों की ले रहे थे ऑनलाइन क्लास, बदमाश तचंमा मौके पर ही छोड़कर फरार
कैराना से सपा सांसद इकरा हसन ने बयान जारी कर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की मांग की है।
MP #IqraHasan has also called Narasimhanand a hypocrite. He has insulted the Prophet, which will not be tolerated. She expressed her displeasure at the govt's indecisive attitude and demanded that strict action be taken against him. govt must take action under NSA & UAPA. pic.twitter.com/B0Q90FMTrc
— BIO Saga (@biosagain) October 6, 2024
सांसद ने सुप्रीम कोर्ट जाने का अल्टीमेटम दिया इकरा हसन ने कहा है कि यति नरसिंहानंद जैसे पाखंडियों ने एक बार फिर अपनी जुबान से नफरत का जहर उगला है। हमारे प्यारे पैगंबर पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का संदेश लेकर आए थे, लेकिन यह पाखंडी अपनी गंदी जुबान से उनका अपमान कर रहा है, जिसे हर शांतिप्रिय भारतीय, चाहे हिंदू हो या मुसलमान, कोई बर्दाश्त नहीं करेगा। वह अपनी जुबान से नफरत के बीज बोकर हर बार कानून से बच निकलता है, क्योंकि राज्य सरकार अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभा रही है।
मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के जिम्मेदार लोगों से कहना चाहती हूं कि अब उनका ढुलमुल रवैया बिल्कुल नहीं चलेगा। यति नरसिंहानंद और उनके जैसे पाखंडियों के खिलाफ कोई दिखावटी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। उनके खिलाफ हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए जैसी गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि यह एक नजीर बन सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
आपको बता दें कि महंत नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है, जिससे देश का मुस्लिम समुदाय नाराज है। मामला बढ़ता देख पुलिस ने महंत को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर की गई हरकतें), 302 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से कहे गए शब्द) और 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्य) के तहत तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं।
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद को ज्ञापन देकर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है।
