UP : बंदर ने बाइक की डिक्की से बरसाए 500 रुपये के नोट, लोगों में पकड़ने की लगी होड़
उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। जहां तहसील भवन से अचानक 500 रुपये के नोटों की बारिश होने लगी। जानिए पूरी खबर के बारे में...
Oct 5, 2024, 23:37 IST
|

उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाली खबर आई है। जहां अलीगंज तहसील में एक बिल्डिंग से 500 रुपये के नोट हवा में उड़ते नजर आए। नोटों की इस बारिश को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल, ये नोट एक किसान के थे। जो बैनामा कराने पुरानी तहसील में गया था। लेकिन तभी वहां एक बंदर आया और बाइक की डिग्गी से करीब एक लाख रूपये के नोट निकालकर हवा में उड़ा दिए। READ ALSO:-मेरठ : गन प्वाइंट पर नकाबपोश बदमाश गल्ले में रखी नकदी लूटकर भागे, CCTV में कैद हुई घटना....
एटा के अलीगंज तहसील का है मामला
ये पूरा मामला एटा के अलीगंज तहसील का बताया जा रहा है। जहां बैनामा कराने आए एक किसान ने बाइक की डिग्गी में करीब 1 लाख रुपये रखे थे। इसी दौरान वहां एक बंदर आया और बाइक की डिग्गी से सारे पैसे निकालकर हवा में उड़ा दिए। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं, पैसों के मालिक किसान की सांसे थम सी गईं।
ये पूरा मामला एटा के अलीगंज तहसील का बताया जा रहा है। जहां बैनामा कराने आए एक किसान ने बाइक की डिग्गी में करीब 1 लाख रुपये रखे थे। इसी दौरान वहां एक बंदर आया और बाइक की डिग्गी से सारे पैसे निकालकर हवा में उड़ा दिए। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। वहीं, पैसों के मालिक किसान की सांसे थम सी गईं।
वकील और मुंशी ने लौटाए पैसे
बंदर की हरकत से हुई बारिश को देखकर वहां मौजूद वकील और मुंशी ने सारे नोट एकत्र कर किसान को लौटा दिए। जांच करने पर पता चला कि लौटाए गए नोटों में से एक नोट गायब था। हालांकि किसान अपने पैसे वापस पाकर काफी खुश हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एटा की अलीगंज तहसील में बंदरों का काफी आतंक है। यहां बंदर आए दिन किसी न किसी को नुकसान पहुंचाते रहते हैं।
बंदर की हरकत से हुई बारिश को देखकर वहां मौजूद वकील और मुंशी ने सारे नोट एकत्र कर किसान को लौटा दिए। जांच करने पर पता चला कि लौटाए गए नोटों में से एक नोट गायब था। हालांकि किसान अपने पैसे वापस पाकर काफी खुश हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एटा की अलीगंज तहसील में बंदरों का काफी आतंक है। यहां बंदर आए दिन किसी न किसी को नुकसान पहुंचाते रहते हैं।
