UP : जेल में बंद कैदी ने बनाई रील, हिस्ट्रीशीटर की इंस्टा रील सोशल मीडिया पर वायरल, FIR दर्ज;

 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक हिस्ट्रीशीटर की इंस्टा रील वायरल हो रही है। जेल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
 | 
BSLR
उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जेल में बंद अपराधियों ने रील बनाकर सिस्टम को चुनौती देना शुरू कर दिया है। बुलंदशहर जिला जेल में बंद एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने पहले अपने दोस्तों के साथ रील बनाई और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एडीजीपी जोन अमिताभ ठाकुर के आदेश पर वायरल रील की जांच शुरू हो गई है। इस मामले में जेल अधीक्षक की तहरीर पर कोतवाली सिकंदराबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। बुलंदशहर जिला जेल के अंदर रील में नजर आ रहे अपराधी का नाम कादिर बड्डा बताया जा रहा है। READ ALSO:-मेरठ की बेटियों भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और धावक प्रीति पाल को मिला अर्जुन पुरस्कार, कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता

 

कादिर भाजपा नेता का रिश्तेदार है और उस पर मेरठ में एलएलबी के छात्र की हत्या का आरोप है। कादिर ने खुद रील को अपने इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया था। रील के वायरल होते ही जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा, जबकि मुलाकातियों की प्रवेश से पहले पूरी तलाशी ली जाती है? फोन तो दूर, जेल के अंदर ब्लेड, सुई, माचिस, सिम तक ले जाने पर प्रतिबंध है।

 


कादिर बड्डा कौन है? 
बुलंदशहर जेल में बंद कादिर बड्डा ने इंस्टाग्राम पर रील वायरल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया है। मेरठ के गांव बड्डा निवासी कादिर पर एलएलबी छात्र की हत्या का आरोप है। कादिर हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में कादिर बड्डा के गुर्गों ने एक युवक का अपहरण कर लिया था। कादिर नौ जनवरी को बुलंदशहर जेल से रिहा हुआ था। वह भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।

 SONU

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि कादिर बुलंदशहर जिला जेल में बंद था। जांच में पता चला है कि रील बुलंदशहर जिला जेल में बनाई गई है। जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिकंदराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिला और जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। 29 सेकंड का यह वीडियो करीब 10-12 दिन पुराना है, उस समय कादिर जेल में था। अब वह जमानत पर बाहर आ चुका है। रील में कादिर के साथ दिख रहा आरोपी हापुड़ के हसनपुर गांव का नदीम है। जेल अधीक्षक ने एफआईआर में जेल में दहशत फैलाने समेत कई आरोप लगाए हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।