UP : 'किसी भी धर्म के महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', यति नरसिंहानंद पर मचे बवाल के बीच बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है। भड़काऊ भाषण देकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Oct 7, 2024, 12:04 IST
|

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी है। भड़काऊ भाषण देकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ मुख्यालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। READ ALSO:-जगराते के दौरान माता के भजन गाते समय 3 लोगों की दर्दनाक मौत, जगराते का स्टेज गिरने का वीडियो वायरल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि कानून के खिलाफ काम करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, संप्रदाय या धर्म से जुड़े देवी-देवताओं, महापुरुषों या संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संप्रदाय, धर्म, संप्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अगर कोई भी व्यक्ति आस्था से खिलवाड़ करता है तो उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा और सख्त सजा दी जाएगी। लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर ऐसा दुस्साहस किया गया तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा, महापुरुषों के प्रति हर नागरिक में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। इसे किसी पर जबरन थोपा नहीं जा सकता। कहा कि सभी विभाग मिलकर काम करें। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए।
उत्तर प्रदेश के DGP ने भी की बैठक
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने DGP मुख्यालय में बैठक की। जिसमें सभी एडीजी जोन, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी और कमिश्नर मौजूद रहे। DGP ने अफसरों को प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने DGP मुख्यालय में बैठक की। जिसमें सभी एडीजी जोन, आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी और कमिश्नर मौजूद रहे। DGP ने अफसरों को प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
DGP ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को लेकर निगरानी रखी जाए। जिलों और अतिसंवेदनशील इलाकों को लेकर अफसर सतर्क रहें। आला अफसरों को छोटी से छोटी घटना पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
