UP : पेट्रोल पंप पर हवा भर रहे कर्मचारी को बिना ड्राइवर वाली बस ने रौंदा, दुकान में घुसी बस, युवक की हालत गंभीर-Video

उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिना ड्राइवर वाली बस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को कुचल दिया। पेट्रोल पंप कर्मचारी बाइक में हवा भर रहा था, तभी पास में खड़ी एक प्राइवेट बस अचानक चल पड़ी और पेट्रोल पंप कर्मचारी को कुचलते हुए दुकानों में जा घुसी। 
 | 
HARDOI
हरदोई में पेट्रोल पंप पर हवा भर रहे कर्मचारी को बस ने रौंद दिया। चालक बस खड़ी करके कहीं चला गया था। इसी बीच अचानक बिना चालक के बस चल पड़ी। कर्मचारी को रौंदते हुए दुकानों में जा घुसी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग जान बचाकर भागे। घायल पेट्रोल पंप कर्मचारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Read also:-UP : नाबालिग लड़की ने शादी से किया इंकार तो 2 बच्चों का बाप बना हैवान, घर में घुसकर गोली मारी, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

 

आपको बता दें कि हरदोई में प्राइवेट बसों से होने वाले हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर का व्यस्ततम चौराहा हो या फिर शहर की मुख्य या व्यस्ततम सड़क, हर जगह प्राइवेट बसों का अवैध जमावड़ा लगा रहता है। राहगीरों और आसपास के लोगों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है।

 


पेट्रोल पंप कर्मी की हालत गंभीर,
अस्पताल में भर्ती हरदोई के शहर कोतवाली के नुमाइश चौराहे पर स्थित टंडन पेट्रोल पंप पर तेजपाल यादव पुत्र मुन्नी लाल निवासी ढकौली थाना माधौगंज कार में हवा भरने का काम करता था। आज सुबह करीब 9.22 बजे वह बाइक में हवा भर रहा था, तभी पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस बिना ड्राइवर के चलने लगी और हवा भर रहे तेजपाल यादव को रौंद दिया, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। तेजपाल को तुरंत उठाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 KINATIC

ढलान पर खड़ी थी बस, अचानक चल पड़ी 
इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला पेट्रोल पंप का है, जहां एक बस ढलान पर खड़ी थी, जो अचानक चलने लगी और वहां हवा भर रहे तेजपाल यादव को रौंद दिया। तेजपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।