UP : बोर्ड एग्जाम में नकल करने की सोचना भी मत! इस बार इतनी कड़ी सुरक्षा में होंगी UP बोर्ड परीक्षाएं, प्रयोगात्मक परीक्षा में भी बदलाव

इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी के साथ ही वॉयस रिकॉर्डिंग आईपी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मवाना के एएस इंटर कॉलेज में 1500 परीक्षार्थियों के लिए 108 आईपी कैमरे और स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की गई है। प्रश्नपत्र सीसीटीवी की निगरानी में सुरक्षित रहेंगे। प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षकों को केंद्र पर मौजूद रहकर अंक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
 | 
UP BOARD EXAM
प्रदेश में 24 फरवरी से आयोजित होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वॉयस रिकार्डिंग आईपी कैमरे भी लगाए जाएंगे। मवाना के एएस इंटर कॉलेज में भी वॉयस रिकार्डिंग आईपी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, उक्त केंद्र पर 1500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, जिला स्तर पर भी निगरानी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। READ ALSO:-MP : मध्य प्रदेश के इन शहरों में शराबबंदी, कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान

 

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने बताया कि उक्त केंद्र पर प्रत्येक कक्ष में वॉयस रिकार्डर युक्त दो आईपी कैमरे लगाने की व्यवस्था की गई है। केंद्र पर 108 आईपी कैमरे लगाए गए हैं। प्रश्नपत्रों के रखरखाव के लिए स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्था की गई है। यह सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। 

 

प्रयोगात्मक परीक्षा में भी बदलाव 
वहीं, 50 फीसदी निरीक्षक विद्यालय के और 50 फीसदी बाहर के होंगे। जबकि केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, शासन ने इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है। 

 

प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए परीक्षक का केंद्र पर आना अनिवार्य होगा और परिधि में रहकर अंक भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। विद्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। वहीं पहली बार जिला स्तर पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। 

 

बागपत में 16 सेक्टरों में बांटकर प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी 
बागपत में इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा को 16 सेक्टरों में बांटा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट तिथियों के अनुसार केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा कराएंगे। जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से शुरू होकर आठ फरवरी तक चलेगी। 

 

परीक्षा 93 कॉलेजों में कराई जाएगी। छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र के कॉलेज में ही प्रयोगात्मक परीक्षा देंगे। डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि डीएम के आदेश पर 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। एक मजिस्ट्रेट छह स्कूलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्तर पुस्तिकाएं वितरित

 

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शासन ने जिले में उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी थीं। अब श्री यमुना इंटर कॉलेज से छात्रों की धारण क्षमता के अनुसार केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है। शनिवार को भी वितरण किया जाएगा, जो केंद्र बचे हैं, वहां सोमवार और मंगलवार को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी

 SONU

CCTV दुरुस्त किया जा रहा है
यूपी बोर्ड परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी का ट्रायल किया जा रहा है। जल्द ही केंद्रों को परीक्षा केंद्रों से जोड़ दिया जाएगा और सभी केंद्रों की व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को पहले ही सूचित कर दिया जाएगा कि सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।