UP बजट सत्र 2025 : मेरठ के सरधना से SP MLA अतुल प्रधान हाथों में हथकड़ी-गले में बेड़ियां डाल विधानसभा पहुंचे, पहले भी हुए थे निलंबित
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सदन में सपा विधायकों के हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। इसी बीच सपा विधायक वेल में आ गए। सपा विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियां बांधकर वहां पहुंचे। उन्होंने कहा- जिस तरह से अमेरिका भारतीयों का अपमान कर रहा है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Feb 18, 2025, 14:27 IST
|

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा किया। सपा विधायक अतुल प्रधान हथकड़ी और गले में बेड़ियां पहनकर सदन में पहुंचे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।READ ALSO:-मोनालिसा को सनोज को सौंपकर परिवार ने बहुत बड़ी गलती की; जितेंद्र नारायण उर्फ वसीम रिजवी के गंभीर आरोपों पर डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने किया पलटवार
बेड़िया पहनकर सदन पहुंचे सपा विधायक
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान शरीर पर बेड़िया पहनकर सदन पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर अमेरिका से भेजा गया है, उसकी गूंज पूरे भारत में सुनाई दे रही है। इसे लेकर हम यह दिखाने आए हैं कि किस तरह से भारतीयों को अमेरिका से बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में हंगामा होगा, कुंभ में जो घटना छिपाई गई है, उसे लेकर हंगामा होगा।
दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान शरीर पर बेड़िया पहनकर सदन पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को बेड़ियों में बांधकर अमेरिका से भेजा गया है, उसकी गूंज पूरे भारत में सुनाई दे रही है। इसे लेकर हम यह दिखाने आए हैं कि किस तरह से भारतीयों को अमेरिका से बाहर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदन में हंगामा होगा, कुंभ में जो घटना छिपाई गई है, उसे लेकर हंगामा होगा।
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने अपनी साइकिल पर एक घड़ा टांग रखा था, जिस पर लिखा था- नैतिकता का अस्थि कलश।
सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया को भी संबोधित किया। कहा- सत्र बेहतर तरीके से चलना चाहिए। मंथन होना चाहिए, चर्चा होनी चाहिए। यह सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। सरकार चाहती है कि सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हो।
बजट सत्र आज से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा। 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा।
सत्र से पहले धरना, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौत के मामलों को जोरदार तरीके से उठाया गया। बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को सपा नेताओं ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। सपा सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जनविरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
विपक्षी सदस्यों की ओर से सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौत के मामलों को जोरदार तरीके से उठाया गया। बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को सपा नेताओं ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। सपा सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जनविरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
कुंभ हादसे, संभल हिंसा, जातिगत जनगणना और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा ने भी विपक्षी दलों को जवाब देने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में विपक्ष या किसी भी व्यक्ति द्वारा पूछे गए सवाल का संतोषजनक जवाब देने को कहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट 20 फरवरी को पेश किया जाएगा।
महाकुंभ में आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम दिखा-राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा- यूपी सरकार को इस वर्ष दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन का सौभाग्य मिला। महाकुंभ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा और सुशासन के नए मानक गढ़े गए हैं। महाकुंभ में आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
राज्यपाल ने कहा- यूपी सरकार को इस वर्ष दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन का सौभाग्य मिला। महाकुंभ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा और सुशासन के नए मानक गढ़े गए हैं। महाकुंभ में आस्था और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
राज्यपाल ने कहा- यह आयोजन एक ओर अनेकता में एकता को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर समानता और समरसता का संदेश भी दे रहा है, जिससे 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना साकार हो रही है। अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण 59 मिनट की अवधि के लिए तैयार किया गया था, लेकिन सपा विधायकों के हंगामे के कारण वह केवल 8 मिनट 35 सेकंड ही बोल पाईं। राज्यपाल ने शुरुआत और अंत में कुछ पन्ने पढ़कर अभिभाषण पूरा किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र को 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।