सफर होगा आसान : बरेली से मथुरा-आगरा तक बनेगी तेज फोरलेन सड़क, मुआवजे से 1200 किसान बनेंगे करोड़पति
उत्तर प्रदेश के बरेली से बदायूं होते हुए आगरा और मथुरा जाने वाले लोगों का सफर अब आसान होने जा रहा है, वहीं बदायूं से बरेली तक 38.5 किलोमीटर लंबे चौथे खंड के लिए 1200 किसानों की 87 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की तैयारी भी शुरू हो गई है।
Dec 12, 2024, 18:33 IST
|
उत्तर प्रदेश में बरेली से बदायूं होते हुए आगरा-मथुरा तक फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। एनएचएआई ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों से जमीन खरीदने के लिए 1527 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस परियोजना में चार बाईपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं। फोरलेन के निर्माण से सफर सुगम और तेज हो जाएगा।READ ALSO:-उत्तर प्रदेश रोडवेज का भी होगा निजीकरण; 55 हजार कर्मचारी परेशान, सीलबंद बॉक्स में कर्मचारियों से मांगी जा रही उनकी राय
बरेली से बदायूं होते हुए आगरा और मथुरा जाने वालों का सफर अब आसान होने जा रहा है। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने बदायूं-बरेली पैकेज (38.5 किमी) के लिए 87 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एनएचएआई ने भूमि अधिग्रहण अधिकारी को पत्र भी लिखा है। अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से पहले जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए शासन ने मंजूरी दे दी है।
आपको बता दें कि सरकार ने बरेली से आगरा-मथुरा होते हुए बदायूं तक चार अलग-अलग खंडों में कुल 216 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे को मंजूरी दी है। तीन खंडों पर काम शुरू हो चुका है। चौथा खंड जो बदायूं से बरेली तक 38.5 किलोमीटर लंबा है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक बदायूं से बरेली तक चौथे खंड के लिए 1200 से अधिक किसानों से 87 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोर लेन हाईवे के लिए 1527 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है।
पहला खंड मथुरा से हाथरस, दूसरा खंड हाथरस से कासगंज, तीसरा खंड कासगंज से बदायूं और चौथा खंड बदायूं से बरेली तक बनाया जा रहा है। इस परियोजना में चार बाईपास का निर्माण भी शामिल है।
परियोजना पर एक नजर
- पैकेज एक- 65 किलोमीटर।
- पैकेज दो- 57 किलोमीटर।
- पैकेज तीन - 56 किमी
- पैकेज चार - 38 किमी
परियोजना में प्रस्तावित आरओबी और अंडरपास
- पैकेज तीन और चार में दो-दो आरओबी
- पैकेज दो में 11 अंडरपास
- पैकेज तीन में 08 अंडरपास
- पैकेज चार में 11 अंडरपास