दिल्ली समेत 3 राज्यों और 5 शहरों को जोड़ेगा ये नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जानें लिस्ट में किन शहरों के नाम हैं
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच एक और एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो गया है। इस नए एक्सप्रेसवे से UP और हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर के 7 शहरों के बीच सफर आसान हो जाएगा।
Dec 28, 2024, 13:06 IST
|
उत्तर प्रदेश से हरियाणा का सफर अब आसान होने जा रहा है। यूपी के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल तक एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। READ ALSO:-Rapid Rail : 'नमो भारत' रैपिड रेल अब मेरठ साउथ से अशोक नगर तक आएगी, UP के इन इलाकों के लोगों को होगा फायदा
अलीगढ़-पलवल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे 32 किलोमीटर लंबा होगा। जिसे बनाने में 2300 करोड़ तक की लागत आ सकती है। 4 लेन का यह हाईवे यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से भी जुड़ा होगा। वहीं, यह नया एक्सप्रेसवे दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा के 7 शहरों को जोड़ेगा। इस लिस्ट में अलीगढ़, आगरा, मथुरा, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम और पलवल का नाम शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद लोगों को जट्टारी के पास लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे के बीच में ग्रीन बेल्ट भी बनाई जाएगी, जिसकी वजह से इसे ग्रीनफील्ड का टैग मिला है। इसके बनने के बाद यूपी और हरियाणा के बीच ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के बीच भी कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए अलीगढ़ के 43 गांवों की जमीन ली जा रही है। इन गांवों में अंडला, अराना, जरारा, तरौरा, ऐंचाना, उदयगढ़ी, लक्ष्मीगढ़ी, मऊ, धर्मपुर, खैर, रसूलपुर, नागल कलां, रेसरी, रायपुर, सोतीपुरा, कादिरपुर, चमन नगलिया, बझेरा, हीरपुरा, खेड़िया बुजुर्ग, विचपुरी और हमीदपुर शामिल हैं।
आधी से भी कम होगी दूरी
अंडला से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। अभी अलीगढ़ से पलवल की दूरी 86 किमी है, जिसे तय करने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। वहीं, 32 किमी लंबे अलीगढ़-पलवल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी आधी से भी कम रह जाएगी।
अंडला से शुरू होने वाला यह एक्सप्रेसवे टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। अभी अलीगढ़ से पलवल की दूरी 86 किमी है, जिसे तय करने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। वहीं, 32 किमी लंबे अलीगढ़-पलवल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह दूरी आधी से भी कम रह जाएगी।