UP बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र सावधान, इस बार उत्तर पुस्तिका पर धार्मिक चिह्न बनाया या नाम लिखा तो नहीं जांची जाएगी उत्तर पुस्तिका

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके तहत सचल दलों का गठन शुरू हो गया है, वहीं तकनीक से मानवीय निगरानी कैसे की जाए, इस पर रणनीति बनाई जा रही है।
 | 
UP Board exams NEW RULES
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके तहत सचल दलों का गठन शुरू हो गया है, वहीं तकनीक के साथ मानव निगरानी कैसे की जाए, इस पर रणनीति बनाई जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को भेजे गए नियमों में कहा गया है कि अगर किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका पर छात्र-छात्राओं ने कोई धार्मिक प्रतीक या अपना नाम लिखा तो उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित माना जाएगा। READ ALSO:-मेरठ: फरसे से पुलिसकर्मी का फोड़ा सिर, बकाया न चुकाने पर बिजली कनेक्शन काटने गई टीम के साथ गया था, पिता-पुत्र ने किया हमला

 

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं और 12 मार्च तक चलेंगी। इसके साथ ही किसी भी परीक्षा केंद्र पर छात्रों की चेकिंग के दौरान उनके जूते-मोजे नहीं उतरवाए जाएंगे। READ ALSO:-मेरठ : पुलिस की गौकशों से मुठभेड़, 6 गौ तस्कर गिरफ्तार, 2 के पैर में लगी गोली, पशु काटने के औजारों सहित जिंदा गाय भी हुई बरामद

 

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम, डबल लॉक में रखे जाएंगे पेपर: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी केंद्रों पर हाईटेक स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे, जिनमें वॉयस रिकॉर्डर, नाइट विजन और सीसीटीवी कैमरे होंगे। शासन ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम बनाने की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 

 

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए डबल लॉक अलमारी और 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी तरह की छेड़छाड़ पर अलार्म बजेगा और हर गतिविधि रिकॉर्ड की जाएगी। पास में सशस्त्र बल तैनात रहेंगे और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी नजर रखेंगे। सारी व्यवस्थाओं की निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे। 

 SONU

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि स्ट्रांग रूम को लेकर शासन से मिले सभी निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के पास एक लॉग बुक भी रखी जाएगी। जिसमें स्ट्रांग रूम खुलने और बंद होने की तिथि और समय तथा खुलने के समय मौजूद अधिकारियों के नाम दर्ज किए जाएंगे। 

 

स्ट्रांग रूम केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही खोला जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 3 दिन पहले हर स्ट्रांग रूम को तैयार करने के निर्देश सभी केंद्र व्यवस्थापकों को भेज दिए गए हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।