मेरठ से चलेगी शताब्दी, जनशताब्दी, मंडोर, महामना एक्सप्रेस आठ दिनों तक 11 ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

नई दिल्ली स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का काम अप्रैल में शुरू होगा। ऐसे में नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से या रूट बदलकर चलाने की योजना बनाई गई है। इस कारण मेरठ से भी कई ट्रेनें चलेंगी।
 | 
Meerut railway station
नई दिल्ली स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने का काम अप्रैल में शुरू होगा। 30 महीने तक चलने वाले इस काम के चलते नई दिल्ली से जोधपुर जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस, देहरादून से शताब्दी और जनशताब्दी एक्सप्रेस, बिहार से श्रमजीवी एक्सप्रेस और बनारस से महामना एक्सप्रेस अब मेरठ सिटी स्टेशन से चलेंगी।  रेलवे बोर्ड ने इसका प्लान तैयार कर उत्तर रेलवे मुख्यालय भेज दिया है।Read Also:-यूपी बजट में युवाओं के लिए क्या: 2 करोड़ छात्रों को मुफ्त में स्मार्टफोन-टैबलेट दिया जाएगा, बजट 1500 से बढ़ाकर 3600 करोड़ किया गया

 

4700 करोड़ रुपये की लागत से नई दिल्ली स्टेशन को अत्याधुनिक और नया प्लेटफॉर्म बनाने का काम किया जाना है। अप्रैल में शुरू होने जा रहे इस काम के चलते नई दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों से रूट बदलकर चलाने की योजना बनाई गई है। इनमें जोधपुर जाने वाली मंडोर एक्सप्रेस, बनारस जाने वाली महामना और सिटी स्टेशन से बिहार जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस चलाने की योजना है. ये ट्रेनें मेरठ सिटी स्टेशन से हापुड़ होते हुए चलेंगी। नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी और जनशताब्दी एक्सप्रेस अब मेरठ सिटी से ही चलेगी। नई दिल्ली से अमृतसर-जम्मू या बिहार की ओर जाने वाली करीब 10 ट्रेनें मेरठ सिटी में रुकेंगी।

 

अब अंबाला तक जाएगी संगम एक्सप्रेस
मेरठ सिटी स्टेशन से इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस का रूट अप्रैल से अंबाला तक बढ़ाया जा रहा है। इस ट्रेन को अंबाला तक बढ़ाने की वजह सिटी स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव अचानक बढ़ेगा। 

 

टिकट-आरक्षण काउंटर बढ़ेंगे
सिटी स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बढ़ने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। इसके चलते मेरठ सिटी स्टेशन पर चार कैश टिकट काउंटर और पांच रिजर्वेशन विंडो खोली जाएंगी। ऑटोमेटिक टिकट मशीनें भी रखी जाएंगी।

 

रेलवे का स्टाफ दिल्ली से आएगा
सुचारू ट्रेन संचालन के लिए दिल्ली रेल मंडल के सभी कर्मियों का मेरठ सिटी स्टेशन पर तबादला किया जाएगा। स्थानीय अधिकारियों ने आवश्यक कर्मियों की आवश्यकता भेज दी है।

 

अंबाला से मेरठ स्टेशन तक चलेगी
अमृतसर और जम्मू से आने वाली ट्रेनें अंबाला, करनाल और पानीपत होते हुए नई दिल्ली जाती हैं। अप्रैल में मार्ग परिवर्तन पर अंबाला से सहारनपुर होते हुए मेरठ सिटी स्टेशन होते हुए मुजफ्फरनगर के लिए ट्रेनें चलेंगी। 

 

नई दिल्ली स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के साथ ही नए प्लेटफॉर्म भी बनाए जाएंगे। इसके लिए रूट बदलकर या आसपास के स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसकी प्लानिंग उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को भेज दी गई है, जिस पर रेल मंत्रालय जल्द फैसला लेगा। -डिंपी गर्ग, डीआरएम नई दिल्ली रेल मंडल

 

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन और देवबंद स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य। इसके लिए रेलवे ने 23 फरवरी से 2 मार्च तक ब्लॉक लिया है। जिसके चलते सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट, जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस (सुपर) समेत चार ट्रेनें रद्द रहेंगी। तीन ट्रेनें बीच रास्ते से और चार ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी। 26 से 28 फरवरी तक नौचंदी का संचालन भी मेरठ से किया जाएगा। यह ट्रेन तीन दिन तक सहारनपुर नहीं आएगी।

 

अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र कादयान ने बताया कि पहले चरण में देवबंद रेलवे स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और कॉमन लूप लाइन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन पर 23 फरवरी से 26 फरवरी तक काम किया जाएगा। दूसरे चरण में 27 फरवरी से 2 मार्च तक देवबंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द होने, बीच रास्ते से वापस जाने और वैकल्पिक रूटों पर चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

 

यह ट्रैन बीच रास्ते में वापस आ आएंगी 

 

  • 14511-12 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 26 फरवरी से 28 फरवरी तक मेरठ सिटी तक चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर-मेरठ के बीच रद्द रहेगी।
  • 14508-07 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस 27 मार्च से एक मार्च तक अंबाला तक चलेगी।
  • 14331/32 दिल्ली-कालका एक्सप्रेस 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच रास्ते से ही लौटेगी।

 

इनका बदला रूट

 

  • 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 24 फरवरी को अम्बाला, पानीपत, नई दिल्ली-निजामुद्दीन के रास्ते चलेगी।
  • 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 26 फरवरी को शामली, टापरी के रास्ते चलेगी।
  • 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस 26 फरवरी से 27 फरवरी तक निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला के रास्ते चलेगी। 
  • 22460 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस 27 फरवरी को बरास्ता अंबाला, पानीपत, नई दिल्ली, निजामुद्दीन होकर चलेगी। 

 

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

 

  • 20412-11 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 फरवरी से 2 मार्च तक
  • 14682-81 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (सुपर) 27 से 28 फरवरी तक
  • 14522-21 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी से 1 मार्च तक
  • 04460-59 सहारनपुर-दिल्ली 27 फरवरी से 28 फरवरी तक

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।