Sambhal violence : समाजवादी पार्टी सांसद बर्क के क्षेत्र में 13 घरों में 3 घंटे तक छापेमारी, तमंचे, कारतूस और स्मैक बरामद
संभल हिंसा के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है। पुलिस ने सोमवार देर शाम हिंसा में शामिल संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की। भारी आरएएफ, पीएसी, आरएएफ के साथ पुलिस टीम ने सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के इलाके में दबिश दी।
Dec 9, 2024, 20:08 IST
|

संभल हिंसा के बाद पुलिस ने अब संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को पुलिस ने दीपा सराय इलाके में 13 घरों में छापेमारी की। पुलिस ने सपा सांसद के इलाके में करीब 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में स्मैक और तमंचे व कारतूस बरामद किए गए। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। संभल हिंसा के बाद पुलिस जांच में जो नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस की छापेमारी जारी है। Read also:-UP : पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया, जबड़ा तोड़ा, हैवान पति की हैवानियत की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने दो थानों की फोर्स और आरएएफ-आरआरएफ के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय इलाके में छापेमारी की। अफसरों ने टीमें बनाकर यहां अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। करीब 3 घंटे तक यहां पुलिस की छापेमारी जारी रही।
इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल के चलते अफरातफरी मची रही। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 13 घरों में छापेमारी की गई। इनमें से तीन घरों से संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं। इनमें से एक मुल्ला अरशद के घर से 93 स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह बरामदगी की गई। इसके अलावा ताजवर के घर से 315 बोर का तमंचा मिला है।
वहीं मेवाड़ के घर से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। इन घरों से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान तीन दर्जन वाहनों का चालान किया गया है, जबकि चार वाहन सीज किए गए हैं।
