समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने जताई एनकाउंटर की आशंका, जेल जाते वक्त बोले- 'कुछ भी हो सकता है', देखें वीडियो
समाजवादी पार्टी (SP) नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को आज रामपुर जेल से बाहर निकालकर सीतापुर जेल ले जाया गया। इस दौरान उन्होंने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई. आजम खान ने कहा कि 'हमारा एनकाउंटर हो सकता है...कुछ भी हो सकता है।'
Oct 22, 2023, 14:04 IST
|
समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार तड़के रामपुर जिला जेल से क्रमश: सीतापुर और हरदोई जेल भेज दिया गया। इससे पहले रामपुर जेल से निकलते वक्त आजम खान ने पत्रकारों से आशंका जताई थी कि 'हमारा भी एनकाउंटर किया जा सकता है।' जेल महानिदेशक (DG) एस.एन. साबत ने कहा, ''हां, आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दूसरी जेलों में भेजा गया है।'' अधिकारियों ने बताया कि आजम खान को रामपुर से सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है।READ ALSO:-Rapid Rail : पहले ही दिन रैपिड रेल नमो भारत से 10 हजार लोगों ने की यात्रा, टिकट खरीदते समय रखें इस बात का ध्यान, नहीं तो लगेगा जुर्माना
रविवार सुबह करीब 4.40 बजे पिता-पुत्र को अचानक रामपुर जिला जेल से दूसरे जिलों की जेलों में स्थानांतरित करने के लिए ले जाया गया। जब आजम खान को पुलिस कैदी वाहन में बिठाया जा रहा था तो उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने पुलिस से कहा कि 'बाबा इस पुलिस वाहन में नहीं बैठ पाएंगे, बाबा की कमर इसमें सक्षम नहीं है।' ये बातें सपा नेता आजम खान ने पत्रकारों से कही। कहा, 'हमारा एनकाउंटर हो सकता है, कुछ भी हो सकता है।'
#WATCH | "Hamara encounter bhi ho sakta hai...Kuch bhi ho sakta hai," said Samajwadi Party (SP) leader Azam Khan earlier today after he was brought out of Rampur Jail to be taken to Sitapur Jail in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/f1irE1MTPL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2023
तभी आजम खान ने अपने बेटे को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या तुम इस कार में जाओगे, क्या तुम जाओगे, आराम से बैठो, बिल्कुल मजबूती से बैठो...' जब आजम खान को पुलिस जीप की पिछली सीट के बीच में बैठने के लिए कहा गया. जब वे गए तो आजम खान पुलिस से कहते सुने गए, 'हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे.' पुलिस ने आजम खान से फिर कहा, 'बीच में बैठिए.' इस पर करीब 75 साल के आजम खान ने कहा, 'नहीं, हम बिल्कुल नहीं बैठ पाएंगे. हम बीमार लोग हैं, हमारी कमर इतनी मजबूत नहीं है कि हम बीच में बैठ सकें, नहीं हम बीच में बिल्कुल नहीं बैठ सकते, आप हमारी उम्र का ख्याल रखें, आप हमारे हाथ-पैर तोड़कर ले जा सकते हैं लेकिन हम नहीं बैठेंगे बीच में। इसके बाद पुलिस उन्हें बगल वाली सीट पर बैठाकर सीतापुर ले गई।
#WATCH | Uttar Pradesh: SP leader Azam Khan shifted to Sitapur district jail
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2023
SP leader Azam Khan, his wife Tazeen Fatima and his son Abdullah Azam Khan were sentenced in connection with fake birth certificate case pic.twitter.com/dhGRPuXUS3
इस बीच, हरदोई से मिली खबर के मुताबिक अब्दुल्ला आजम हरदोई जिला जेल पहुंचे. हरदोई जिला जेल के जेलर संजय सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला को आज सुबह रामपुर से हरदोई जेल लाया गया है। सीतापुर से मिली खबर के मुताबिक, इस बीच आजम खान रविवार सुबह करीब 9 बजे सीतापुर जेल पहुंचे। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि आजम खान को सीतापुर जिला जेल में दाखिल किया गया है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता को कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल से सीतापुर लाया गया। आज सुबह करीब 9 बजे आजम खान सीतापुर जेल पहुंचे। इससे पहले, समाजवादी नेता ने एक अन्य आपराधिक मामले में दो साल से अधिक समय तक सीतापुर जेल में बिताया था और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मई 2022 में रिहा हो गए थे।
अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को कोर्ट ने आजम खान, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को सात-सात साल की कैद और 50-50 साल की सजा सुनाई थी। कैद होना। 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद उन्हें रामपुर जिला जेल भेज दिया गया। आजम और अब्दुल्ला की जेलें बदल दी गई हैं, हालांकि तजीन फातिमा रामपुर जिला जेल में ही रहेंगी।