महाकुंभ भगदड़ में पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता, हादसे में 30 लोगों की मौत की पुष्टि, मुख्यमंत्री योगी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
महाकुंभ में हुई भगदड़ में प्रभावित लोगों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। हादसे के बाद बुधवार रात यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया।
Jan 29, 2025, 20:15 IST
|

महाकुंभ भगदड़ में पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बुधवार रात हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा कि यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, इस पूरे घटनाक्रम की 3 सदस्यीय टीम से न्यायिक जांच कराई जाएगी।READ ALSO:-नमो भारत ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी: NCMC कार्ड से यात्रा पर 10% की छूट, जानिए इसकी पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ पर फिर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन सुबह प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए आए लोगों का काफी दबाव था। भगदड़ में मृतकों की जानकारी देते हुए सीएम योगी की आंखें भी भर आईं। सीएम योगी ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभ हादसे की न्यायिक जांच होगी। पूर्व जज हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी में पूर्व अधिकारी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह शामिल होंगे। योगी ने कहा कि घटना की तह तक जाना जरूरी है। पुलिस भी जांच करेगी। ऐसी दुर्घटना क्यों हुई, इसकी जानकारी ली जाएगी। मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
#WATCH लखनऊ (यूपी): महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "..घटना अत्यंत दुखद है मृतकों के प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है। जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस घटना की पूरी जांच करवा करके हम इसकी तह में जाएंगे। इसके… https://t.co/mSIUHDOK6t pic.twitter.com/cjrWZE0KlF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
महाकुंभ मेले में मंगलवार देर रात मची भगदड़ की घटना के 18 घंटे बाद बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारिक बयान दिया। उन्होंने घटना को लेकर पूरी जानकारी दी। इसमें 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।
यह आधिकारिक बयान महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी कुंभ वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया। डीआईजी ने बताया कि रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच अचानक बैरिकेडिंग टूटने के बाद लोग कूदकर दूसरी तरफ जाने लगे। वहीं, रंगमुहूर्त में स्नान का इंतजार करने से पहले सो रहे लोगों को कुचलते चले गए। इस हादसे में 90 लोग घायल हुए, जिनमें से 30 की मौत हो गई। इनमें से 25 मृतकों की पहचान हो गई है।
कुंभ मेला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन किसी भी तरह का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया था। इसलिए सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी भ्रामक खबरों का खंडन किया गया है। प्रशासन ने बताया कि बैरिकेडिंग टूटने के बाद लोग सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गए। मृतकों में चार लोग कर्नाटक, एक असम और एक गुजरात का बताया जा रहा है।
हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि घायल कहां के अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन ने मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है।