अमरोहा में रिश्ते हुए शर्मसार: बुआ ने ही बेची 12 साल की भतीजी, अधेड़ से 9 लाख में सौदा; बुजुर्ग पिता की गुहार पर पुलिस हरकत में
दीपावली पर परवरिश के नाम पर बेटियों को साथ ले गई थी बुआ, पुलिस ने छोटी बेटी को किया बरामद, बड़ी की तलाश जारी
Apr 6, 2025, 14:06 IST
|

अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी सगी बहन ने उसकी दो पोतियों (10 साल और 12 साल) को अच्छी परवरिश देने के बहाने अपने घर ले जाकर उनमें से एक, 12 वर्षीय पोती का सौदा कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बुआ ने मासूम बच्ची को बुलंदशहर के रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति को बेच दिया है।READ ALSO:-मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, अपहरण कर होटल में ले गए आरोपी, वीडियो भी बनाया
पीड़ित बुजुर्ग, जो बदायूं जिले के थाना उगैती के एक गांव का निवासी है, शनिवार को हसनपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा और अपनी बेटियों को वापस दिलाने की गुहार लगाई। उसने बताया कि दीपावली के अवसर पर रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली उसकी सगी बहन उनके घर आई थी। बहन ने उनकी दोनों बेटियों की देखभाल और अच्छी परवरिश का हवाला देते हुए उन्हें अपने साथ ले जाने की बात कही, जिस पर विश्वास करके उन्होंने अपनी दोनों पोतियों को उसके साथ भेज दिया। अब उन्हें पता चला है कि उनकी बहन ने बीती 2 अप्रैल को उनकी बड़ी पोती (12 वर्ष) को बुलंदशहर के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को नौ लाख रुपये में बेच दिया है। बुजुर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी बुआ और उसके परिवार वाले उनकी पोतियों का उत्पीड़न भी करते थे। जब उन्होंने अपनी बेटियों को वापस करने के लिए अपनी बहन से बात करने की कोशिश की, तो बहन, बहनोई और भांजे ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घर से भगा दिया।
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने जानकारी दी कि मामले की जांच रहरा थाना प्रभारी निरीक्षक अलका चौधरी को सौंप दी गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुआ के घर से छोटी बेटी को बरामद कर लिया है। बड़ी बेटी (12 वर्ष) को बरामद करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
