उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों में लगेंगे पेमेंट स्कैनर; यात्री तुरंत कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान, कंडक्टर से खुल्ले पैसे मांगने का झंझट होगा खत्म

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग रोडवेज यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अब यात्री बस के अंदर आसानी से टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए सीटों के पीछे UPI आधारित पेमेंट स्टिकर (QR code) लगाए जाएंगे।
 | 
UP ROADWAYS
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग रोडवेज यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। अब यात्री बस के अंदर आसानी से ऑनलाइन टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए सीटों के पीछे यूपीआई आधारित पेमेंट स्टीकर (QR code) लगाए जाएंगे। इसे स्कैन कर आसानी से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। सोमवार को निगम से भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) एप के जरिए UPI आधारित डिजिटल टिकटिंग सिस्टम की अनुमति मिल गई है। 

 

ऑनलाइन पेमेंट के जरिए यात्रियों को कैशबैक की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही कंडक्टर से चेंज के लिए मोलभाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा बस चालकों और कंडक्टरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से बसों में यूपीआई आधारित डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की दिशा में यह कारगर कदम साबित हो सकता है। 

 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और निगम की बसों में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सभी बसों में यात्री सीटों के पीछे यूपीआई स्टीकर (Payment Scanners) लगाए जाएंगे। 8X5 इंच साइज के स्टीकर को मेसर्स एनपीसीआई ने मंजूरी दे दी है। 

 

स्टीकर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। ये सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक क्षेत्र में बेड़े के अनुपात में स्टिकर (In Boxes) उपलब्ध कराए गए हैं (Total Number-20)। बेड़े के हिसाब से क्षेत्र को स्टिकर आवंटित किए गए हैं। एक बॉक्स में 3000 स्टिकर होंगे। जल्द ही इन्हें बसों में UPI Pay के लिए लगाया जाएगा। सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर को इनाम भी मिलेगा।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।