UP : महाकुंभ के दौरान नहीं होगी मांस-मदिरा की बिक्री, प्रयागराज दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को प्रयागराज के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुंभ के लोगो का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ के दौरान यहां मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी।
 | 
KUMBH
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को प्रयागराज के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कुंभ के लोगो का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अगले साल जनवरी में होने वाले महाकुंभ के दौरान यहां मांस-मदिरा की बिक्री नहीं की जाएगी। उन्होंने महाकुंभ को लेकर 13 अखाड़ों, खाक चौक, दंडी बाड़ा और आचार्य बाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की।READ ALSO:-सार्वजनिक अवकाश : आज से 5 दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद! जानिए कहां-कहां 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी?

 

संतों को समाधि के लिए प्रयागराज में मिलेगी जमीन
राज्य सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सीएम ने बैठक में कहा कि साधु-संतों, संन्यासियों और तपस्वियों समेत पूरे सनातन समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा के भीतर मांस-मदिरा की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पवित्र नदियों की निर्मलता सुनिश्चित करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन साधु-संत समाज का सहयोग भी अपेक्षित है। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान मरने वाले साधु-संतों की समाधि के लिए प्रयागराज में जल्द ही जमीन आरक्षित की जाएगी।

 


उत्तर प्रदेश में गोहत्या अपराध
इसके अलावा संत समाज की ओर से गोहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में गोहत्या अपराध है। गोहत्या के खिलाफ आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार सात हजार से ज्यादा गोशालाएं चला रही है, जहां 14 लाख से ज्यादा गायें संरक्षित हैं।'' सीएम योगी ने सभी साधु-संतों और आचार्यों से अनुरोध किया कि वे अपने आश्रम में तब तक किसी को न रहने दें, जब तक उनका विधिवत सत्यापन न हो जाए।

 

मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी परेड स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद मोटर बोट से संगम नोज पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा यमुना के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी ने पवित्र अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप और लठे हुए हनुमान जी के दर्शन किए और कुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की। दोपहर में उन्होंने भारद्वाज कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आईईआरटी पुल का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने वेणीमाधव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।