यूपी पर मानसून की मेहरबानी बनी आफत! आसमान से बरसती राहत ने रोकी सड़कों की रफ़्तार, 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में 'महा अलर्ट'
24 घंटे में सामान्य से 174% ज्यादा बारिश ने मचाया हाहाकार, आज भी भारी बारिश, बिजली गिरने और 40 KMPH की तूफानी हवाओं की चेतावनी
Jun 24, 2025, 11:06 IST
|

उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। कल तक गर्मी से राहत की फुहार समझी जा रही बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश ने प्रदेश के पूर्वी से लेकर पश्चिमी हिस्सों तक जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शहर हों या गांव, सड़कों पर भरा पानी, जाम और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज, यानी मंगलवार, के लिए भी प्रदेश के एक बड़े हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
आज इन जिलों पर रहेगी आसमानी आफत, रहें सावधान!
मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 4 दर्जन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, जिन्हें दो श्रेणियों में बांटा गया है:
1. भारी वर्षा का अलर्ट (Orange Alert): इन जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विभाग ने बांदा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर में भारी वर्षा की आशंका जताई है।
2. बिजली गिरने और तूफानी हवाओं की चेतावनी (Yellow Alert): एक लंबी सूची में प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, कानपुर, अलीगढ, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), और शाहजहांपुर समेत लगभग 45 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे मौसम में पेड़ों के नीचे या खुले स्थानों में शरण लेने से बचें।
आंकड़ों में बारिश का क़हर
बारिश की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने हुई बारिश ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
-
24 घंटे का हाल: प्रदेश में बीते 24 घंटों में औसत अनुमान (4.2 मिमी) के मुकाबले 11.2 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 174% अधिक है।
-
मासिक रिकॉर्ड: 1 जून से 23 जून तक प्रदेश में सामान्य से 25% अधिक बारिश हो चुकी है।
राजधानी लखनऊ को तरसाती तेज बौछारें
जहां एक ओर पूरा प्रदेश तर-बतर है, वहीं राजधानी लखनऊ के लोग अभी भी मानसून की एक तेज बौछार के लिए तरस रहे हैं। सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की फुहारों ने मौसम तो सुहाना किया और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे गिरकर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, लेकिन उमस भरी गर्मी बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, आज लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
आने वाले 5 दिन भी रहेंगे भारी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ एक या दो दिन की बात नहीं है। उत्तर प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की भी संभावना है, जिससे तापमान में तो गिरावट आएगी, लेकिन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रशासन ने भी सभी जिलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।
