यूपी पर 'मानसून का प्रहार': अगले 6 दिन तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, नदियां उफनीं; खीरी में मकान बहा, कई जिलों में जानलेवा साबित हुई बरसात!

 212 मिमी बारिश, उफनती नदियां, ढहते मकान — अगले 6 दिन और भी भारी पड़ सकते हैं
 | 
WEATHER
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में मानसून अपने पूरे रौद्र रूप में बरस रहा है और फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आज भी 13 जिलों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जबकि 38 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूरे यूपी में मानसून सक्रिय है और जून में सामान्य से 11% अधिक बारिश दर्ज होने के बाद, जुलाई में भी कोटे से ज्यादा बरसात होने की संभावना है। यानी, अगले छह दिन तक प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।READ ALSO:-मेरठ में टैक्स क्रांति का आगाज़: अब खुद तय करें अपना हाउस टैक्स, निगम पहुंचाएगा घर-घर 'स्वकर' फॉर्म!

 

लखीमपुर खीरी में सबसे भीषण बारिश: 9 सेकेंड में नदी में समा गया मकान, गंगा-सरयू उफान पर
पिछले 24 घंटों में लखीमपुर खीरी में 212 मिमी की रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई, जो प्रदेश में सर्वाधिक रही। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं। लखीमपुर में शारदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि कटान ने विकराल रूप ले लिया है। घोसियाना गांव में तो दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया, जब महज 9 सेकेंड में एक पक्का मकान नदी की धारा में समा गया।

 तस्वीर बलरामपुर की है। यहां राप्ती नदी उफान पर है। नदी किनारे कटान भी होना शुरू हो गया है।

वाराणसी में आस्था की प्रतीक गंगा नदी भी विकराल रूप धारण कर चुकी है। इसका जलस्तर हर घंटे 50 मिमी की रफ्तार से बढ़ रहा है और बीते 24 घंटे में यह 2 मीटर तक ऊपर आ चुका है। पवित्र मणिकर्णिका घाट तक पानी पहुंच गया है, जिससे गंगा द्वार घाट से मणिकर्णिका घाट का संपर्क टूट गया है। वहीं, बाराबंकी में सरयू नदी भी तटों को काट रही है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर बोल्डर डलवा रहा है।

 पीलीभीत में नहर कट गई है। इसके चलते 50 बीघा फसल जलमग्न हो गई।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? IMD की चेतावनी
मौसम विभाग (IMD) ने यूपी में अगले छह दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की सक्रियता बरकरार है।
  • 2 जुलाई (आज): कई जगह भारी बारिश होगी, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
  • 3 जुलाई: कहीं हल्की, तो कहीं भारी बारिश के साथ 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
  • 4 जुलाई: फिर से भारी बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं देखने को मिलेंगी।
  • 5 जुलाई: अगले 48 घंटों की तरह ही, भारी बारिश और तेज हवाएं जारी रहेंगी।

 

बारिश का 'घातक' मंगलवार: 4 बच्चों समेत 5 की मौत, नेपाल से छोड़ा गया पानी बढ़ाएगा मुश्किलें
मंगलवार का दिन यूपी के कई जिलों के लिए घातक साबित हुआ। दोपहर बाद लखनऊ, वाराणसी, अमेठी, बलिया सहित करीब 15 जिलों में तेज बारिश हुई, जिसके भयावह परिणाम सामने आए:
  • बहराइच में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिरकर तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
  • वाराणसी में भी एक बच्चा पानी से भरे गड्ढे में डूब गया।
  • बाराबंकी में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।

 

नेपाल ने राप्ती बैराज से 37,000 क्यूसेक पानी छोड़ा है, जिससे बलरामपुर में राप्ती नदी उफान पर है और बाढ़ का गंभीर खतरा मंडरा रहा है। नदी किनारे बसे 12 से अधिक गांवों में कटान शुरू हो चुकी है, और कई जगहों पर गन्ने व धान की खड़ी फसलें नदी में समा गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

OMEGA

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर अमरोहा में भी दिख रहा है, जहाँ गंगा नदी का जलस्तर 30 सेमी बढ़ गया है, जिससे घाटों पर बनी पंडों की झोपड़ियां डूब गई हैं। पीलीभीत में एक नहर में करीब 10 फीट चौड़ा कटाव आ गया, जिससे 50 बीघा फसल पानी में डूब गई। सिंचाई विभाग की टीम मरम्मत कार्य में जुटी है।

 

उत्तर प्रदेश के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अगले कुछ दिनों तक विशेष सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान दें। क्या आपके क्षेत्र में भी बारिश ने कहर बरपाया है?
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।