मेरठ : कोरोना काल में जेल में बनाया गैंग, बाहर आते ही शुरू कर दी नकली नोटों की छपाई, 35% कमीशन पर बाजार में खपाते थे नकली नोट
STF नोएडा की टीम ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली नोट बनाकर 35 फीसदी कमीशन पर दिल्ली और एनसीआर में बेचते थे। STF की टीम ने मेरठ में छापा मारकर इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
Oct 6, 2023, 17:23 IST
| 
दिल्ली से सटे एनसीआर में STF ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। STF नोएडा की टीम ने मेरठ में छापा मारकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 2 लाख रुपये से ज्यादा के नकली नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा प्रिंटर स्याही और हरे रंग का टेप भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल नकली नोट बनाने में किया जा रहा था। खास बात यह है कि 35 फीसदी कमीशन के लालच में ये नकली नोट तैयार कर बाजार में बेच रहे थे। READ ALSO:-मेरठ: बंद दुकान का शटर उठा कर ताला तोड़ने की दिनदहाड़े वारदात, गल्ले से पैसे और सामान ले उड़ा चोर, घटना हुई CCTV में कैद
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के सरायकाजी इलाके में नकली नोट छापने का गोरखधंधा चल रहा था। STF नोएडा की टीम को इनपुट मिला और उसने मेरठ में छापेमारी की। जिसमें पप्पू , देशपाल और ऋषि कुमार नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब 203,000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में 500 रुपये के नकली नोट भी शामिल हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोरोना काल में जेल में उनका गैंग बना था। जिसके बाद ये लोग कलवा फोटो स्टूडियो की मदद से नकली नोट बनाने के धंधे में उतर गए। ये लोग पिछले 10 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं। इन पर लूट, हत्या, चोरी जैसे कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। फिलहाल मेरठ पुलिस और STF की टीम इन आरोपियों के अन्य स्रोतों की जांच में जुटी है।
