मेरठ: दुष्कर्म के आरोपी ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जेल से छूटकर घर अपने घर पर आया था, परिजन कहा-झूठे आरोपों के कारण तनाव में था
मेरठ के किशनपुरा में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के खिलाफ हापुड़ के धौलाना थाने में दुष्कर्म, अपहरण व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Sun, 19 Mar 2023
| 
मेरठ के किशनपुरा में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के खिलाफ हापुड़ के धौलाना थाने में दुष्कर्म, अपहरण व पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज था। कुछ दिन पहले ही मृतक को जमानत मिली थी और वह डासना जेल से छूटकर मेरठ पहुंचा था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।Read Also:-नोटिस का जवाब नहीं दिया तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताई वजह
टीपी नगर थाना प्रभारी संत शरण सिंह ने बताया कि जितेंद्र यादव पुत्र भरत लाल यादव निवासी किशन पुरा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन की सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के परिजनों के मुताबिक जितेंद्र पर सात साल पहले हापुड़ में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसका फैसला कुछ समय बाद आने वाला है। इस बीच जितेंद्र को जमानत मिल गई थी। और वह डासना जेल से मेरठ अपने घर आ गया था। और अपने परिवार के साथ रहने लगा था।
मृतका के परिजनों का कहना है कि उसे दुष्कर्म के झूठे आरोप में जेल भेजा गया था। इससे जितेंद्र तनाव में था। जेल से छूटने के बाद भी उसकी हालत में कोई बदलाव नहीं आया और मौका देखकर उसने घर में ही फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि परिवार ने आरोप लगाया है। उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
