मथुरा में पुजारी की घिनौनी करतूतें: CBI जांच में खुलासा, 7 से 12 साल की बच्चियों को बनाता था शिकार
धर्म की आड़ में दरिंदगी! गांव पहुंची CBI टीम ने जुटाए साक्ष्य, पोर्न वीडियो दिखाकर करता था यौन शोषण; कई बच्चियों के परिवार लोक-लज्जा के डर से रहे खामोश
Jun 23, 2025, 11:45 IST
|

मथुरा। मंदिर का पुजारी बनकर बीते 10 सालों से घिनौनी करतूतों को अंजाम दे रहे आरोपित श्याम बिहारी की काली करतूतों का परत-दर-परत खुलासा हो रहा है। रविवार को सीबीआई की टीम ने श्याम बिहारी के गांव पहुंचकर और अधिक साक्ष्य जुटाए, जिससे पता चला कि यह दरिंदा 7 से 12 वर्ष की मासूम बच्चियों को ही अपना शिकार बनाता था।READ ALSO:-मेरठ: BSP नेता पर जानलेवा हमला — पीठ में लगी गोली, निकला गुर्दा, बेटा बोला- "पापा की किसी से दुश्मनी नहीं थी"
कैसे फंसाता था बच्चियों को?
जांच में सामने आया है कि श्याम बिहारी बच्चियों को मंदिर में साफ-सफाई या प्रसादी वितरण जैसे छोटे-मोटे कामों के बहाने बुलाता था। फिर उन्हें लालच देकर अपने कमरे में ले जाता था। वहां वह उन्हें पोर्न वीडियो दिखाकर उनका यौन शोषण करता था। यह बेहद चौंकाने वाला खुलासा है कि कुछ बच्चियों ने घर पर शिकायत करने की हिम्मत भी की, लेकिन लोक-लज्जा और बदनामी के डर से उनके घरवालों ने बच्चियों को चुप करा दिया। सीबीआई टीम अब उन पीड़ित बच्चियों के परिजनों को पुजारी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार करने का प्रयास कर रही है।
CBI arrests accused in multiple minors' Sexual Assault Case from Mathura, Uttar Pradesh pic.twitter.com/zU6BvuxRlx
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) June 21, 2025
आरोपित श्याम बिहारी से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में गांव की चार और बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति जल्द ही इन पीड़ित बच्चियों को बुलाकर उनके बयान दर्ज करने की कार्रवाई करेगी।
इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करता था तस्वीरें
सीबीआई की जांच में यह भी सामने आया है कि श्याम बिहारी इन बच्चियों की तस्वीरों को इंटरनेट मीडिया की विभिन्न साइटों पर अपलोड करता था। गूगल ने ही इन आपत्तिजनक फोटो को उच्च जांच एजेंसियों को भेजा था, जिसके बाद सीबीआई हरकत में आई। 17 जून को मुकदमा दर्ज करने के बाद, सीबीआई ने 19 जून को बाटी गांव में स्थित मंदिर के पुजारी श्याम बिहारी के आवास पर छापा मारा। टीम ने वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए, जिनमें बच्चों के यौन उत्पीड़न से संबंधित वीडियो और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल थी।
सीबीआई टीम ने आरोपित पुजारी श्याम बिहारी को हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को बाल कल्याण समिति ने एक पीड़ित बेटी के बयान भी दर्ज किए थे।
ग्रामीणों में अभी भी अविश्वास, पुलिस टीम डेरा डाले हुए
सीबीआई की एक टीम अभी भी मथुरा में डेरा डाले हुए है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीण अभी भी पुजारी की इन हरकतों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया कि पीड़ित बच्चियों का रेस्क्यू करके जल्द ही उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, जो आरोपित के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस जघन्य अपराध को लेकर पुलिस और संबंधित एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
