लग्ज़री लाइफस्टाइल और कर्ज का बोझ: महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, ₹10 लाख का ऑफर और शादी का वादा!
मुरादाबाद की फिजियोथेरेपिस्ट रीना सिंधू का कबूलनामा | "10 लाख दूंगी और शादी कर लूंगी, बस मेरे पति को खत्म कर दो"
Jun 23, 2025, 00:05 IST
|

मुरादाबाद/बिजनौर/कोटद्वार: मुरादाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक फिजियोथेरेपिस्ट पत्नी ने अपनी 'लग्जरी लाइफस्टाइल' और करोड़ों के मकान को बचाने के लिए अपने ही पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली के कारोबारी रविंद्र सिंह का शव उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगलों से बरामद हुआ। पुलिस की गहन छानबीन में पत्नी रीना सिंधू और उसके प्रेमी परितोष की खूनी साजिश सामने आई है।READ ALSO:-💔ऑनलाइन गेम ने छीनी जिंदगी: बिजनौर के कारोबारी वरुण ने हारकर खुद को दी मौत | पत्नी के नाम लिखा आखिरी खत...मेरा मरना ठीक, वरना सब खत्म हो जाएगा
ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबा पति, पत्नी को रास न आया मकान बेचना
पुलिस पूछताछ में 33 वर्षीय रीना सिंधू ने जो कबूलनामा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। रीना ने बताया कि उसके पति रविंद्र सिंह (54) दिल्ली के एक कारोबारी थे और हाल ही में उन्हें कारोबार में भारी नुकसान हुआ था। इस घाटे के चलते रविंद्र पर भारी कर्ज चढ़ गया था। कर्ज चुकाने के लिए रविंद्र ने मुरादाबाद के पॉश इलाके रामगंगा विहार में रीना को उपहार में दिए गए करीब 3 करोड़ रुपये के तीन मंजिला मकान को बेचना चाहा।
रीना के मुताबिक, उसे आलीशान ज़िंदगी की आदत पड़ चुकी थी और वह किसी भी कीमत पर उस मकान को खोना नहीं चाहती थी। अपने पति के इस फैसले से बौखलाई रीना ने अपने प्रेमी परितोष (34) से संपर्क साधा। रीना ने परितोष को पति की हत्या के लिए उकसाया और इसके बदले 10 लाख रुपये देने और उससे शादी करने का वादा किया। लालच में आकर परितोष ने इस खूनी सौदे के लिए हामी भर दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर रविंद्र की हत्या की पूरी साजिश रच डाली।
बिजनौर में प्रेमी के घर दिया वारदात को अंजाम, फावड़े से किए ताबड़तोड़ वार
हत्या की सोची-समझी योजना के तहत, रीना ने 1 जून को अपने पति रविंद्र को बिजनौर के नगीना स्थित प्रेमी परितोष के घर आने के लिए राजी कर लिया। रविंद्र को रीना और परितोष के बीच चल रहे अफेयर की जरा भी भनक नहीं थी, वह परितोष को केवल अपनी पत्नी के मरीज के रूप में ही जानता था।
परितोष के घर पहुंचते ही, रीना और परितोष ने रविंद्र को जमकर शराब पिलाई। जब रविंद्र नशे में धुत हो गए, तो 1 जून को ही देर रात दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। रीना ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति के हाथ-पैर पकड़े, जबकि परितोष ने फावड़े से रविंद्र के सिर और गर्दन पर लगातार वार किए। वार तब तक होते रहे जब तक रविंद्र की सांसें थम नहीं गईं। इस नृशंस हत्या के बाद, शव को पूरी रात परितोष के घर में ही छिपाकर रखा गया।
कार से उत्तराखंड ले जाकर जंगल में फेंका शव, नोएडा में छोड़ दी गाड़ी
अगले दिन, 2 जून को रीना सिंधू और परितोष ने रविंद्र की लाश को उसकी ही कार में डाला और ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े। उन्होंने पहले रामनगर की तरफ जाकर शव को फेंकने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सुबह होने लगी तो दोनों ने उत्तराखंड के कोटद्वार में दुगड्डा के पास एक जंगल में सड़क किनारे रविंद्र की लाश को फेंक दिया। इसके बाद, रविंद्र की कार को नोएडा में लावारिस छोड़कर दोनों वहां से फरार हो गए।
पहले लगा सड़क हादसा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली कत्ल की परतें
कोटद्वार पुलिस को यह क्षत-विक्षत शव 5 जून को मिला। शुरुआत में पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना का मामला समझा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस को चौंका दिया, जिसमें खुलासा हुआ कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि नृशंस हत्या है।
मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रविंद्र के रूप में हुई, जिसकी शिनाख्त उसके भाई राजेश कुमार ने की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक कार कोटद्वार की तरफ आती और फिर वहां से वापस जाती दिखी। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस रीना सिंधू तक पहुंची। शनिवार को कोटद्वार पुलिस ने रीना सिंधू और उसके प्रेमी परितोष को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ।
रविंद्र ने रीना के लिए छोड़ी थी पहली पत्नी, दौलत के लालच में हुआ था अफेयर
रविंद्र सिंह (54) दिल्ली के राजौरी के रहने वाले एक सफल कारोबारी थे। उनकी पहली पत्नी आशा और एक बेटा हर्षित भी है। करीब 20 साल पहले, रविंद्र के पड़ोस में मुरादाबाद की रीना सिंधू किराए पर रहती थी। वहीं दोनों की मुलाकात हुई और जल्द ही उनका अफेयर शुरू हो गया। रविंद्र रीना से 20 साल बड़े थे, लेकिन रीना उनकी दौलत से काफी प्रभावित थी।
#WATCH | Uttarakhand | Pauri Garhwal SSP Lokeshwar Singh says, "A man's body was found in the Kotdwar PS area on 5 June. The man was identified as a resident of Delhi. Post-mortem revealed many injuries on his body, raising a suspicion that he was possibly murdered. We filed a… pic.twitter.com/9pK33gGi9z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 21, 2025
करीब 15 साल पहले रविंद्र ने अपनी पहली पत्नी और बेटे को दिल्ली के पैतृक घर पर छोड़ दिया और रीना के साथ देहरादून में रहने लगे। पहले दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे और बाद में उन्होंने शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी बताई जा रही है।
फिजियोथेरेपी सेंटर पर परितोष से हुई दोस्ती, फिर गहराया प्यार
शादी के बाद रविंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी रीना सिंधू को मुरादाबाद के पॉश इलाके रामगंगा विहार में करीब 3 करोड़ रुपये का तीन मंजिला मकान गिफ्ट किया था, जिसकी रजिस्ट्री रीना और रविंद्र के नाम संयुक्त रूप से थी। इसी मकान में रीना अपना फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती थी, और मकान के एक हिस्से में यूनिसेक्स सैलून भी था। रविंद्र भी अक्सर यहां आते-जाते रहते थे, लेकिन कामकाज के सिलसिले में ज़्यादातर बाहर ही रहते थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि रीना रविंद्र के साथ खुश नहीं थी। इसी दौरान, उसके फिजियोथेरेपी सेंटर पर बिजनौर के नगीना का रहने वाला परितोष फिजियोथेरेपी कराने आने लगा। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई, जिसके बाद उनके रिश्ते और गहरे होते चले गए।
सोशल मीडिया पर 'लाइफलाइन' और 'कलयुग के चक्रव्यूह' की पोस्ट
रीना सिंधू सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी और उसके 11 हजार से ज़्यादा फॉलोअर थे। उसने अपनी प्रोफाइल में 'माइ बेबी गर्ल माइ लाइफ लाइन' लिखा था और बताया था कि उसने हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से पढ़ाई की है।
रीना ने अपने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे, जिनमें से एक 4 जून 2024 को किया गया था, जिसमें लिखा था, "हालत बदल जाएं तो लोग जुबान बदल देते हैं। खराब निकले तो सामान बदल देते हैं। ऐसे कलयुग के चक्रव्यूह में फंसा है अर्जुन। लोग प्रार्थना पूरी ना हो तो भगवान बदल देते हैं।" ये पंक्तियां अब उसके अपने ही कृत्यों पर सवाल खड़े करती दिख रही हैं।
पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें कभी विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है। उनके मुताबिक, रीना मैडम 2011 से यहां रहती थीं और रविंद्र जी सप्ताह या 15 दिन में ही आते थे। उन्होंने कभी पति-पत्नी के बीच कोई मनमुटाव नहीं देखा। यह मामला रिश्तों में लालच, धोखे और आधुनिक जीवनशैली की अंधी दौड़ के घातक परिणामों को उजागर करता है, जहां जीवन का मूल्य संपत्ति और तथाकथित 'लग्जरी' के सामने गौण हो जाता है।
