‘नए साल पर उत्तर प्रदेश में बिकी 800 करोड़ की शराब’…UP के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने विभाग की गिनाई उपलब्धियां!

उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने दावा किया है कि इस बार नए साल पर UP के लोगों ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी है। श्रावस्ती पहुंचे मंत्री नितिन अग्रवाल अपने विभाग की उपलब्धियां गिना रहे थे। उन्होंने बताया कि अकेले लखनऊ में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी है।
 | 
WINE
श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के मंत्री ने दावा किया कि नए साल पर उत्तर प्रदेश के लोगों ने खूब शराब पी। उन्होंने बताया कि इस बार नए साल के जश्न में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी गई। अकेले लखनऊ में ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी। READ ALSO:-बिजनौर : वन विभाग की बड़ी कामयाबी, खैर की लकड़ी से भरा डीसीएम ट्रक जब्त

 

इसी तरह नोएडा और गाजियाबाद समेत अन्य जिलों में भी खूब शराब बिकी। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल श्रावस्ती जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं और शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे थे। 

 

इस दौरान उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक के बाद प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने हाल ही में बने पोषण पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन किया। श्रावस्ती पहुंचने पर आबकारी मंत्री ने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि नए साल पर उत्तर प्रदेश में खूब शराब बिकी। इस बार पूरे प्रदेश में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब बिकी। 

 

सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा बिक्री
अकेले लखनऊ में ही लोगों ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब पी डाली। इसमें बीयर, देसी और विदेशी शराब शामिल है। यह खपत औसत खपत का 25 फीसदी से ज्यादा है। आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल पर शराब की खपत उम्मीद से थोड़ी कम रही। इसके बावजूद यहां रोजाना की खपत से 25 फीसदी ज्यादा बीयर और वाइन बिकी। लखनऊ में शराब विक्रेता कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल के मुताबिक नए साल पर राजधानी में करीब 30 करोड़ रुपये की विदेशी शराब बिकी।

 SONU

विदेशी शराब की बिक्री सामान्य रही
वहीं, करीब 10-10 करोड़ रुपये की बीयर और देसी शराब भी बिकी। उन्होंने बताया कि इस बार नए साल पर आबकारी विभाग ने शराब बेचने और परोसने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया था 

 

प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी अपने बयान में यही बात दोहराई है। श्रावस्ती पहुंचने पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी और भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने यहां पुलिस लाइन में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।