उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग में नौकरियों के अवसर, घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए खुशखबरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से उत्तर प्रदेश को विश्व पटल पर अलग पहचान मिलेगी।
Aug 28, 2024, 00:20 IST
|

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक यूपी का पर्यटन विभाग नौकरियां देने जा रहा है। सरकार के फैसले में कहा गया है कि पर्यटन विभाग में 100 नए पद सृजित किए जाएंगे। इन पदों पर पर्यटन विभाग के निदेशक के पद पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार के प्रयासों से पिछले कुछ सालों में धार्मिक पर्यटन में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। इसी के तहत सरकार ने यह फैसला लिया है।Read also:-PM आवास योजना : आप के पास फ्रिज या बाइक है तो भी मिलेगा PM आवास, UP में घर तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी
100 पद सृजित किए जाएंगे
सरकार के फैसले के तहत निदेशक पर्यटन समेत कुल 100 पद सृजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ पदों को उच्चीकृत किया जाएगा और कुछ अनुपयोगी पदों को समाप्त किया जाएगा। योगी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है और अब पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने महानिदेशक पर्यटन को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार के फैसले के तहत निदेशक पर्यटन समेत कुल 100 पद सृजित किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ पदों को उच्चीकृत किया जाएगा और कुछ अनुपयोगी पदों को समाप्त किया जाएगा। योगी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है और अब पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने महानिदेशक पर्यटन को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
निदेशक पर्यटन की होगी नियुक्ति
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि संगठनात्मक पुनर्गठन के चलते निदेशक पर्यटन का नया पद सृजित किया जाएगा। इस पर विशेष सचिव स्तर के पीसीएस या आईएएस अधिकारी की तैनाती होगी। साथ ही निदेशक पर्यटन (ईको टूरिज्म) का भी एक पद सृजित किया जाएगा। जिस पर उप वन संरक्षक स्तर के आईएफएस अधिकारी की तैनाती होगी।
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि संगठनात्मक पुनर्गठन के चलते निदेशक पर्यटन का नया पद सृजित किया जाएगा। इस पर विशेष सचिव स्तर के पीसीएस या आईएएस अधिकारी की तैनाती होगी। साथ ही निदेशक पर्यटन (ईको टूरिज्म) का भी एक पद सृजित किया जाएगा। जिस पर उप वन संरक्षक स्तर के आईएफएस अधिकारी की तैनाती होगी।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण पद
अपर निदेशक का एक पद पदोन्नति से भरा जाएगा। इसके लिए संयुक्त निदेशक के पद पर न्यूनतम 4 वर्ष की सेवा पूरी करना अनिवार्य होगा। इसी तरह जिला पर्यटन अधिकारी के 59 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 50 फीसदी सीधी भर्ती और 50 फीसदी पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इनके अलावा अपर जिला पर्यटन अधिकारी के 38 पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इसके अलावा 120 ऐसे पद हैं, जिन्हें बढ़ाकर 203 किया जाना है, जबकि 36 पद अनुपयोगी होने के कारण समाप्त किए जाएंगे।
अपर निदेशक का एक पद पदोन्नति से भरा जाएगा। इसके लिए संयुक्त निदेशक के पद पर न्यूनतम 4 वर्ष की सेवा पूरी करना अनिवार्य होगा। इसी तरह जिला पर्यटन अधिकारी के 59 पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें 50 फीसदी सीधी भर्ती और 50 फीसदी पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इनके अलावा अपर जिला पर्यटन अधिकारी के 38 पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इसके अलावा 120 ऐसे पद हैं, जिन्हें बढ़ाकर 203 किया जाना है, जबकि 36 पद अनुपयोगी होने के कारण समाप्त किए जाएंगे।
